गौतमबुद्ध नगर वासियों के लिए अच्छी खबर : सेक्टर-71 से नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो डीपीआर को इंडस्ट्री मिनिस्टर ने दी मंजूरी, रोजाना इतने लाख लोगों को मिलेगा फायदा

Google Image | Symbolic Photo



Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर वासियों के लिए अच्छी खबर है। नोएडा सेक्टर-71 से ग्रेटर नोएडा स्थित नॉलेज पार्क-5 प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर की डीपीआर को कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी ने मंजूरी दे दी है। अब इसकी डीपीआर केंद्र सरकार को भेज दी गई है। जिसके बाद जल्द ही इस परियोजना को गति मिल सकती है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। यह मेट्रो प्रोजेक्ट नोएडा से ग्रेटर नोएडा जोड़ने का दूसरा चरण है। पहले चरण में नोएडा सेक्टर-71 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित सेक्टर-2 तक मेट्रो कॉरिडोर बनेगा और दूसरे चरण में ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-2 से नॉलेज पार्क-5 तक कॉरिडोर बनेगा। 

2,682 करोड़ रुपए खर्च होंगे
इस प्रोजेक्ट के दूसरे चरण को लेकर उत्तर प्रदेश के इंडस्ट्रियल मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी ने डीपीआर को मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट में 2,682 करोड़ रुपए खर्च होंगे। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) की ओर से सेक्टर-71 से नालेज पार्क-5 तक प्रस्तावित मेट्रो की विस्तृत कार्ययोजना (डीपीआर) शासन को भेजी थी। इसे पहले ही स्वीकृति दे दी गई थी, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से संशोधित डीपीआर तैयार की गई। इस पर मंत्री नंदी ने अपनी सहमति दे दी है।

3 सालों में पूरा होगा कार्य
अफसरों ने बताया कि कॉरिडोर की लंबाई 14.958 किलोमीटर है और इसमें 9 स्टेशन प्रस्तावित हैं। पहले चरण का काम 3 वर्ष में पूरा किए जाने का लक्ष्य है। विभाग का आकलन है कि इससे यहां रहने वाली करीब 10 लाख आबादी को मेट्रो की सुविधा मिल जाएगी। यह कॉरिडोर नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से इंटरचेंज के माध्यम से जुड़ेगा। 

इन स्टेशनों को प्रस्तावित किया
इस मामले में जानकारी देते हुए नन्द गोपाल नन्दी ने बताया कि कॉरिडोर का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 9.1555 किलोमीटर का काम होगा। यह सेक्टर-71 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-2 तक होगा। इस हिस्से में पांच स्टेशन होंगे। इसमें नोएडा सेक्टर-122, सेक्टर-123, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-4, ईकोटेक और ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2 होगा। दूसरे चरण में 5.8025 किलोमीटर का कारिडोर होगा। इसके चार स्टेशन में ग्रेटर नोएडा सेक्टर-3, सेक्टर-10, सेक्टर-12 और नालेज पार्क-5 स्टेशन शामिल होंगे।

अन्य खबरें