अच्छी खबर : नोएडा एयरपोर्ट के नजदीक बनेगा इंटरनेशनल बस टर्मिनल, लोगों के बसावट में आएगी गति

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Greater Noida : यमुना सिटी में बसने वाले लोगों को अथॉरिटी सभी तरह की सुविधा उपलब्ध करानेे के लिए खाका तैयार करने में लगी है। सुरक्षा और आग से बचाव के लिए पुलिस थाने और फायर स्टेशन और देश में किसी भी कौन में आने-जाने के लिए इंटरनेशनल बस टर्मिनल आदि बनवाने की तैयारी में लगी हैं। फलैदा बागर के पास टांसपोर्ट नगर बसाया जाएगा। जिसमें इंटर स्टेट बस टर्मिनल समेत टांसपोर्ट सुविधा होगी। वहीं आवासीय सेक्टर-18 में पुलिस स्टेशन, सेक्टर-24 और 32 में फायर स्टेशन बनाए जाएगें।

इन सेक्ट्रोमे खोले जायेंगे मदर डेयरी, पराग डेयरी, अमूल सफल आदि के सेंटर
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर-28 b में 21000 को प्लॉट अलॉट किए गए हैं और कई ग्रुप हाउसिंग सोसायटी भी बस रही हैं। ऐसे में यहां बसने वाले लोगों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकरण ने योजना बनाई है। सेक्टर 18 और 20 में 35 स्थानों पर मदर डेयरी, पराग डेयरी, अमूल सफल आदि के सेंटर खोले जाएंगे। इन कंपनियों से प्राधिकरण की बातचीत चल रही है। शहर में रेहड़ी पटरी वाले इधर-उधर जगह-जगह ना लगाएं। इससे शहर की सुंदरता को डब्बा लगता है। इसको लेकर प्राधिकरण ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।

आवासीय सेक्टरों में वेंडिंग जोन बनाएगा
प्राधिकरण सभी आवासीय सेक्टरों में वेंडिंग जोन बनाएगा। जगह जगह वेंडिंग जोन बनने के बाद इनको गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को रेंट पर उपलब्ध कराया जाएगा और सबसे कम रेट पर रेंट लिया जाएगा। जिससे कि गरीब लोगों को अपना रोजगार चलाने में आसानी हो सके और लोगों को एक ही स्थान पर फल सब्जी दूध आदि रोज की जरूरत मंद चीजें आसानी से मिल सके।
[0:41 am, 07/10/2022] Nitin Parashar: यमुना अथॉरिटी ने 15 बिल्डर की यूनिट में फंसे बायर्स को पजेशन दिलाने के लिए पूरा लेखा तैयार कर लिया है। कुल आवंटि यूनिट की संख्या 15 है। जिसमें 21396 यूनिट बिक चुकी है। इनमें से 5538 यूनिट 31मार्च 2022 तक सब लीजडीड की जा चुकी है। 30 सितंबर 2022 तक 2600 यूनिट को सब लीजडीड कर दी गई है। 31 दिसंबर तक 3876 यूनिट की सब लिजडीड करा दी जाएगी। जो बाकी बची यूनिट है उनमें  एमरोल्ड प्रमोटर्स 115, सुपरटेक टाउनशिपप की 1504, ओसीस की 701, थ्री सी होम की 502, ओरिस इंफ्राटेक 94, एटीएस 704, आईआईटीएल निब्स की 643, सुपरटेक लिमिटेड की 2265 और जेपी असोसिएट की 2854 यूनिट बाकी है। कुल 9382 यूनिट का बायर्स को कब्जा देना है।

अन्य खबरें