Cricket News : ग्रेटर नोएडा के शहीद पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सितारों का जलवा देखने को नहीं मिलेगा। इस माह के अंत में यहां बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज तय थी। पर अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने ग्रेटर नोएडा में भारी बारिश का हवाला देते हुए सीरीज खेलने से इनकार कर दिया। इससे स्थानीय क्रिकेटप्रेमियों को खासी निराशा होगी, क्योंकि अरसे बाद उनके पास दिग्गज नामी खिलाड़ियों को नजदीक से खेलते देखने का मौका था।
पहले ही जताया था अंदेशा
ट्राई सिटी टुडे ने सीरीज के आयोजन के समय पर पहले ही सवाल खड़े करते हुए इसके होने पर संदेश जताया था। ठीक वैसा ही देखने को भी मिला क्योंकि बीसीबी ने मौसम का हवाला देते हुए हाथ खड़े कर लिए।
कांटे की टक्कर होनी तय थी
अफगानिस्तान को यहां खेलते देखना इसलिए भी खास होता क्योंकि उन्होंने बीते हफ्ते ही दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी हैं। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने दिग्गज टीमों को हराकर सेमीफाइनल तक का सफर तय कर इतिहास रचा था। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को भी पटकनी देकर सभी को चौंकाया था। ऐसे में बांग्लादेश की बदला लेने की बेताबी और दिलेर अफगानियों में क्रिकेट की बेहतरीन टक्कर देखने को मिलती। इसके अलावा तालिबान राज शुरू होने के बाद चार साल के अंतराल में भारत की मेजबानी में अफगानिस्तान की पहली सीरीज होती।
बांग्लादेश बोर्ड ने क्या कहा
बीसीबी के ऑपरेशंस प्रमुख शहरयार नफीस ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में इन दिनों खासी बारिश की खबरें हैं। दोनों देशों के बोर्ड सहमति से कार्यक्रम बदलने को राजी हो गए हैं। ऐसे हालात में खेलना संभव नहीं है। इस सीरीज के आयोजन की अगली तारीखों पर बाद में विचार किया जाएगा। बांग्लादेश ने अपने खिलाड़ियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) भी दे दिया है, ताकि वे अन्य जगहों पर खेल सकें। तीन टी-20 और इतने ही वनडे मुकाबलों की सीरीज 25 जुलाई से 6 अगस्त के बीच खेली जानी थी। बांग्लादेश की टीम को 22 जुलाई को नई दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरना था।