Greater Noida : जसवंत सैनी और डॉ.महेश शर्मा ने किया ईवी इंडिया एक्सपो का उद्घाटन, 200 कंपनियों ने पेश किए वाहन

Tricity Today | जसवंत सैनी और डॉ.महेश शर्मा ने किया ईवी इंडिया एक्सपो का उद्घाटन



Greater Noida News : इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में गुरुवार को तीन दिवसीय ईवी इंडिया एक्सपो का आगाज हुआ। प्रदर्शनी में इलेक्ट्रिक से लेकर हाइब्रिड वाहन, ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, एक्सेसरीज, बैटरी मैनेजमेंट और स्टोरेज सिस्टम समेत उत्पाद प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश सरकार में मंत्री जसवंत सैनी और सांसद डॉ. महेश शर्मा ने किया। 

ईवी इंडिया एक्सपो में क्या-क्या आया
यह आयोजन ग्रीन सोसाइटी ऑफ इंडिया एंड इंडियन एग्जीबिशन सर्विसेज द्वारा किया जा रहा। प्रदर्शनी में टाटा मोर्ट्स, जैन मोबिलिटी, ई-बाइक गो बाय एसीईआर, क्वांटम एनर्जी, याकुजा ई-बाइक, मंत्रा ई-बाइक, जेएचईवी ऑटो, गो इजी स्मार्ट के अलावा बैटरी मैनेजमेन्ट, स्टोरेज सिस्टम, चार्जिंग उपकरणों, चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, डिवाइस, सॉफ्टवेयर आदि शामिल हैं। 

फरवरी 2023 तक चार लाख वाहन पंजीकृत
मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थ की बढ़ती कीमतों और प्रदूषण से निजात पाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन महत्वपूर्ण हैं। प्रदेश सरकार ई-वाहनों को बढ़ावा दे रही है। फरवरी 2023 तक प्रदेश में करीब चार लाख वाहन पंजीकृत हो चुके हैं। इंडियन एग्जीबिशन सर्विसेज के डायरेक्टर स्वदेश कुमार का कहना है कि भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग नया कारोबार है।

रिमोट से होगी बाइक कंट्रोल
ईवी एक्सपो में कई तकनीकों पर आधारित स्कूटी भी पेश की गईं। कम खर्च पर ज्यादा चलने वाली इन स्कूटी को देखने के लिए काफी लोग पहुंचे। वेग ऑटो मोबाइल द्वारा तैयार स्कूटी 10 रुपए की बिजली में 100 किलोमीटर तक सफर करा सकेगी। कुछ बाइक ऐसी हैं, जिन्हें रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। इससे चोरी होने का खतरा कम रहेगा। कुछ ई रिक्शा सवारी के साथ साथ भारी सामान उठाने में भी सक्षम होंगे।

अन्य खबरें