ग्रेटर नोएडा में किन्नरों का बवाल : करीना ने साथियों के साथ थाने का घेराव कर की जमकर नारेबाजी, वीडियो वायरल 

Google Image | किन्नरों ने थाने का घेराव कर नारेबाजी की



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में रहने वाले किन्नरों ने एक अन्य किन्नर पर उनकी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि शिकायत के बाद पुलिस ने कई दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते रविवार को किन्नरों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। बाद में पुलिस ने आश्वासन देकर सभी को वापस भेज दिया। थाने में किन्नरों का हंगामा करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 


करीना और अन्य ने मिलकर की शिकायत 
करीना के साथ किन्नर शालू, हिना, लता, पूजा और कशिश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि कई साल पहले एक स्थानीय व्यक्ति उनकी टोली में शामिल हुआ था। उनका आरोप है कि वह किन्नर नहीं है। उसके बाद आरोपी ने उनकी टोली में शामिल होकर उनकी संपत्ति पर भी कब्जा कर लिया है। साथ ही वह सभी को उनके घर से निकालकर खुद वहां रहना चाहता है। आरोपी ने कई दिन पहले सभी के साथ मारपीट की है। विरोध करने पर सभी को जान से मारने की धमकी दी है। आरोप है कि इस मामले में कई दिन पहले शिकायत की गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद उन्होंने रविवार को पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। किन्नरों ने करीब 1 घंटे तक हंगामा किया।

नकली किन्नर भीख मांगने को कर रहे मजबूर 
किन्नरों का आरोप है कि नकली किन्नर उनसे भीख मांगने को मजबूर करता है। वहां से मिलने वाले पैसे वह अपने पास रख लेता है। विरोध करने पर आरोपी उनके साथ मारपीट करता रहता है। जिससे वह काफी परेशान हैं। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे किन्नर पुलिस से भी काफी नाराज हैं। 

पुलिस का बयान 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि किन्नरों का विवाद था। शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें