ग्रेटर नोएडा : किसान बेरोजगार सभा ने सेमकाॅन कंपनी के विरुद्ध समाप्त किया धरना, सभा की इन पर लगी मुहर

Tricity Today | सभा ने सेमकाॅन कंपनी के विरुद्ध समाप्त किया धरना



Greater Noida News : किसान बेरोजगार सभा ने गुरुवार को सेमकाॅन कम्पनी के विरुद्ध धरने को समाप्त कर दिया है। सेमकाॅन कम्पनी के एचआरजीएम दारा सिंह व कम्पनी के डायरेक्टर कोरियाई लू योंग और उनके ट्रांसलेटर आकाश वार्ता के साथ सुबह 08:30 सभा के रामपुर-फतेहपुर कार्यालय पर गए। जिसे दौरन कंपनी ने उनकी मांगो को स्वीकार लिया। 

6 बच्चों को कंपनी में स्थाई किया 
इस दौरान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूबेराम नेताजी ने प्रस्ताव रखा कि सभा के 6 बच्चो को तत्काल पेरोल पर रखा जाए। जिसे मानते हुए कंपनी ने कहा कि कार्यरत 6 बच्चों को तत्काल प्रभाव से स्थाई (परमानेनट रौल) पर कर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को दो सप्ताह पहले सेमकाॅन कंपनी में रोजगार दिया गया है समय आने पर उन्हे भी स्थाई कर लिया जाए। साथ ही कम्पनी में जब भी नई वैक्सीन आए किसान बेरोजगार सभा के स्थानीय युवाओं को कम्पनी में स्थाई रोजगार दिया जाए। इस मौके पर सभा के 500 कार्यकर्ता मौजूद रहे। एचआरजीएम और लू योंग ने सभा के कार्यालय रामपुर-फतेहपुर पर सभा के समक्ष किसान बेरोजगार सभा की मांगो का निराकरण किया।

ये लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर राजेन्द्र प्रधान, सूबेराम नेताजी, धर्मवीर कसाना, ओमवीर प्रधान, विजयपाल भाटी, पप्पू प्रधान, राहुल चौधरी, श्यामवीर प्रधान, कर्मवीर बीडीसी, गजेंद्र भाटी, बिशन प्रधान, सतेनदर पटवारी, आनन्द भाटी, चिममन चिरसी, सत्तू भाटी, विक्रम मुकद्दम हेमचन्द प्रधान, पप्पू नेताजी और लक्ष्मण सिंह आदि उपस्थित रहे।

अन्य खबरें