स्क्रैप माफिया रवि काना मामले में लक्ष्मी सिंह का बड़ा एक्शन : दो थानों के पैरोंकार निलंबित, उच्च अफसरों से छुपाया यह राज

Tricity Today | स्क्रैप माफिया रवि काना मामले में लक्ष्मी सिंह का बड़ा एक्शन



Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर के सबसे बड़े स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर रवि करना के खिलाफ लगातार पुलिस एक्शन ले रही है, लेकिन इस बार पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपनों के खिलाफ ही एक्शन ले लिया है। पहली बार पुलिस वालों के खिलाफ रवि करना मामले में एक्शन हुआ है। कुछ अधिकारियों के आदेश पर ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली और नोएडा के सेक्टर-39 कोतवाली में तैनात दो पैरोंकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि इन पैरोंकारों ने एक बड़ी जानकारी को छुपाया था, जिसकी वजह से मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया।

इसलिए हुआ इतना बड़ा एक्शन
जानकारी के मुताबिक रवि काना ने अपनी जमानत याचिका को कोर्ट में पेश किया था, लेकिन इस बात को सेक्टर-39 के पैरोंकार रजनीश बघेल और बीटा-2 कोतवाली के पैरोंकार जयवीर ने उच्च अफसरों ने छुपाया। इन लोगों ने रवि काना की जमानत याचिका वाली बात को अधिकारियों के सामने नहीं बताया। अब रवि की जमानत याचिका जब खारिज हो गई तो इस बारे में नोएडा पुलिस के बड़े अफसरों को पता चला। उच्च अफसरों ने दो थानों के पैरोंकार की कार्यप्रणाली को संदिग्ध माना है। इसलिए दोनों को तत्काल निलंबित कर दिया।

कौन है रवि काना
रवि काना हरेंद्र प्रधान दादुपुर का छोटा भाई है। हरेंद्र प्रधान की हत्या वर्ष 2015 में सुंदर भाटी ने करवाई थी। हरेंद्र नागर हत्याकांड गौतमबुद्ध नगर के चर्चित हत्याकांड में शामिल है। हरेंद्र नागर की हत्या होने के बाद स्क्रैप और सरिया तस्करी का सारा काम रवि काना ने संभाल लिया। हरेंद्र प्रधान हत्याकांड के बाद रवि काना ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी और सरकार ने रवि काना को पुलिस सुरक्षा दी। सुरक्षा मिलने के बाद रवि ने इसका दुरुपयोग किया। रवि काना ने स्क्रैप माफिया और तस्करी के लिए पुलिस सुरक्षा का इस्तेमाल किया था। रवि के अलावा उसकी भाभी यानी कि हरेंद्र नागर की बीवी बेवन नागर और भाई राजकुमार नागर को भी पुलिस सुरक्षा मिली। हालांकि, करीब 6 महीने पहले रवि काना की पुलिस सुरक्षा हटा ली गई।

स्क्रैप की दुनिया में रवि काना बना बादशाह
स्क्रैप माफिया रवि काना ने पुलिस सुरक्षा में रहते हुए काफी बड़े अपराध किया। इस समय रवि के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं। 10 मुकदमे दर्ज होने तक तो रवि काना बाहुबली बनाकर घूमता रहा, लेकिन 11वां मुकदमा दर्ज होने के बाद रवि काना के उल्टे दिन शुरू हो गए रवि काना को गौतमबुद्ध नगर में स्क्रैप की दुनिया का बादशाह भी कहा जाता है। अब सवाल खड़ा होता है कि पुलिस रवि काना की गिरफ्तारी पुलिस कब तक करेगी।

अन्य खबरें