न्यू नोएडा से पहले जमीन के रेट आसमान पर पहुंचे : 10 लाख रुपए की भूमि करोड़ों रुपए में खरीद रहे लोग

Tricity Today | Symbolic Photo



Greater Noida News : न्यू नोएडा में जमीन के रेट आसमान छूने लगे है। जो जमीन करीब एक साल पहले 10 लाख रुपए प्रति बीघा की दर से खरीद-फरोख्त हो रही थी। अब उस जमीन के रेट करोड़ों में पहुंच गए है। सबसे अधिक रेट इस दौरान जीटी रोड से सटी जमीन पर बढ़े हैं। यह हालात न्यू नोएडा के पहले गांव अंधपुर से लेकर चोला रेलवे स्टेशन तक की है।

चोला रेलवे स्टेशन तक होगा न्यू नोएडा का इलाका
चोला का क्षेत्र न्यू नोएडा के साथ यमुना अथॉरिटी में शामिल हो गया है। चोला रेलवे स्टेशन से सीधे जेवर एयरपोर्ट से होते हुए पलवल तक रेलवे लाइन और 4 लेन कर रोड बनाया जाना प्रस्तावित है। चोला रेलवे स्टेशन के आस-पास यमुना अथॉरिटी वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक पार्क सेक्टर बसाएगी। 

न्यू नोएडा की जमीन पर दलालों का बोलबाला
न्यू नोएडा में सबसे अधिक जमीनों की खरीद-फरोख्त वेयर हाउस के लिए बाहरी लोग कर रहे है। कई नामी बडी कंपनियों के लिए वेयर हाउस के लिए न्यू नोएडा में दलालों के माध्यम से जमीन खरीदी जा रही है। प्राॅपटी के जानकार संजीव बैसला और अनिल तौगड का कहना है कि न्यू नोएडा में जमीन के रेट बढ़ने के कई कारण है। न्यू नोएडा जीटी रोड, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और दिल्ली से हावडा तक रेलवे लाइन का होना है। इतनी बेहतर कनेक्टिविटी कही नहीं है। न्यू नोएडा, यमुना अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा शहर न्यू नोएडा से सटे हुए है। इन शहरों में पहले से निवेशक निवेश करने में लगे हुए है। यही कारण है कि जमीनों के रेट लगातार बढ़ रहे हैं।

अन्य खबरें