Tricity Today | 100 रुपए में 3 मुर्गे खरीदने के चक्कर मे पड़ी लाठियां
जेवर में बुधवार को हापुड से मुर्गे भरा हुआ कैंटर जेवर के नगर पंचायत कार्यालय के समीप पहुंचा। सस्ते मुर्गे बेचने की आवाज सुनकर पहुंचे तो खरीदारों का भारी हुजुम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खरीदारों को लाटी फटकार कर वहां से हटा दिया।
कस्बे के जेवर खादर मार्ग निकट नगर पंचायत कार्यालय के समीप एक कैटर मुर्गो से भरा आकर रूका। इसमें कैंटर के साथ आये लोगो ने 100 रूपये के तीन मुर्गे बेचने की आवाज लगाई तो आस-पास के लोग सस्ता मुर्गे लेने के लिये दौड पडे। जहां भरी भीड के चलते जेवर खादर मार्ग जाम हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाटी फटकार कर मुर्गे के खरीददारों को दौडा दिया और कैंटर को वहां से हटवाकर मार्ग से दुर भेज दिया। मगर लोगों का जमघट कैंटर के पीछे सस्ते मुर्गे खरीदने के लिये दौडते नजर आये।
लोगो ने जतायी मुर्गो में बर्डफ्लू होने की आशंका
कस्बे में सस्ते मुर्गे बेचने जाने को लेकर मीट खाने के शौकीन लोगो ने उक्त मुर्गो में बर्डफ्लू होने की आशंका जतायी है। जबकि मुर्गे का मीट दुकानों पर दौ सौ रूपये किलो में बेचा जा रहा है। सस्ते मुर्गे बेचने जाने को लेकर लोगो मे चर्चाओं का बाजार गर्म रहा है।