ग्रेटर नोएडा : सातवें दिन वकीलों की हड़ताल हुई खत्म, आज से शुरू हुआ काम 

Tricity Today | वकीलों की हड़ताल हुई समाप्त



Greater Noida : गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय के एक वकील ने कोतवाली फेज-2 के पुलिसकर्मियों पर अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चल रही वकीलों की हड़ताल पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा के खेद व्यक्त करने के बाद सातवें दिन बुधवार को हड़ताल समाप्त हो गई। इस दौरान वकीलों ने मीटिंग में तय किया कि अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस संबंध में वकीलों ने जिला न्यायाधीश के साथ भी चर्चा की है। 

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय के वकील महेश नागर के साथ अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोर्ट परिसर में बुधवार को मीटिंग की गई जिसमें डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चन्दर ने पहुंचकर वकील के साथ घटित हुई घटना पर खेद व्यक्त किया। साथ ही इस तरह की घटना दोबारा ना दोहराई जाए इसको लेकर भी पुलिस अधिकारी ने वकीलों को आश्वस्त किया है। यह भी तय किया गया है कि अधिवक्ताओं के किसी भी मामले में कार्रवाई से पहले डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन को अवगत कराया जाएगा। साथ ही इस प्रकरण के संबंध में जनपद न्यायाधीश के साथ भी बैठक की गई। इस दौरान वकीलों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि वकील के साथ अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि मीटिंग में हड़ताल को समाप्त करने का फैसला लिया गया है। गुरुवार से कोर्ट में सभी कार्य सुचारू रूप से शुरू करने की बात कही गई है।

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकील महेश नागर 7 दिन पहले नोएडा से घर लौट रहे थे। आरोप है कि कोतवाली फेज-2 क्षेत्र में चेकिंग के नाम पर पुलिस कर्मियों ने उन्‍हें रोककर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में वकीलों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दी थी। इस घटना के समर्थन में 22 जिलों के डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने भी समर्थन कर हड़ताल की थी। मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर ऑफिस का भी वकीलों ने घेराव किया था।

अन्य खबरें