ग्रेटर नोएडा बना लिफ्ट हादसों का शहर : छठी मंजिल से गिरी लिफ्ट, परिवार का बुरा हाल

Google Images | Symbolic Image



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट हादसे तेजी से बढ़ते दिखाई दे रहे है। ऐसा ही एक हादसा इको विलेज-1 सोसायटी में शुक्रवार रात छठी मंजिल से गिरकर लिफ्ट तीसरे में मंजिल पर पहुंच गई। हादसे में एक युवक के पैर में चोट आई। हादसे के वक्त लिफ्ट में दंपति, एक बच्ची समेत चार लोग थे।


कैसे हुआ हादसा
मामला इको विलेज-1 सोसाइटी के बी-17 टावर के छठे फ्लोर का है। जहां पर 35 वर्षीय रंजीत शुक्ला अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह रात करीब 10 बजे अपनी पत्नी और बच्ची के साथ नीचे जा रहे थे। उनके साथ लिफ्ट में एक और निवासी था। वह छठे फ्लोर से लिफ्ट में सवार हुए। अचानक लिफ्ट फ्री फॉल हो गई और सीधा तीसरी मंजिल पर रुकी। इसके बाद लिफ्ट का गेट खुल गया। इस दौरान उनके पैर में झटका आ गया और अंदरूनी चोट लग गई। साथ ही, उनकी बच्ची भी लिफ्ट के अचानक नीचे आने से डर गई।

लिफ्ट के रखरखाव में बरती जा रही लापरवाही
सोसायटी निवासी का आरोप है कि लिफ्ट के रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है। लिफ्ट की सुरक्षा की जानकारी के लिए एक आरटीई डाली गई थी, जिसमें पता चला कि सोसाइटी की 94 में से केवल 24 लिफ्ट की सुरक्षा एओसी है।

अन्य खबरें