गौतमबुद्ध नगर में इंडस्ट्रियल प्लॉट आवंटन पॉलिसी में बड़ा बदलाव : सीएम के साथ हुई बैठक में फैसला, ड्रा बंद, तीनों अथॉरिटी में यह पॉलिसी होगी लागू

Google Images | Symbolic Image



Greater Noida News : इंडस्ट्रियल प्लॉट आवंटन की पॉलिसी में बड़ा बदलाव होने की तैयारी है। जानकारी के मुताबिक इस पॉलिसी में अब ड्रॉ की प्रक्रिया पूरी तरह समाप्त होने जा रही है। ई-ऑक्शन और इंटरव्यू के माध्यम से ही इस पॉलिसी में अब प्लॉटों का आवंटन होगा। जिसमें कि 8 हजार वर्गमीटर से अधिक साइज वाले प्लॉटों का आवंटन इंटरव्यु के माध्यम से होगा और 8 हजार वर्गमीटर से कम साइज वाले प्लॉटों का आवंटन का ई-ऑक्शन से किया जाएगा। 

दो साल से शासन स्तर पर चल रही थी रस्सकसी 
बता दें कि इंडस्ट्रियल प्लॉटों के आवंटन की पॉलिसी को लेकर पिछले दो साल से शासन स्तर पर रस्सकसी चल रही है। हाल ही में हुई तीनों अथॉरिटी की ऑनलाइन समीक्षा बैठक में सीएम के सामने इस मुद्दे को प्रमुखता से रखा गया था।  जिसमें पुरानी पॉलिसी पर चर्चा हुई। काफी मंथन के बाद सीएम की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि अब इंडस्ट्रियल प्लॉटों के आवंटन में ड्रा की प्रक्रिया को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। 300 वर्ममीटर साइज के प्लॉटों से लेकर 8 हजार वर्गमीटर तक के साइज के प्लॉटों का ई-ऑक्शन से किया जाएगा और इसके ऊपर के साइज यानि 8 हजार वर्गमीटर से अधिक साइज वाले प्लॉटों का आवंटन इंटरव्यु के माध्यम से होगा।  


मीटिंग के दौरान उठे कई सवाल
मीटिंग के दौरान यह सवाल भी उठे कि ऐसा होने पर एमएसएमई सेक्टर के उद्ममियों को आवंटन मुश्किल हो जाएगा और ई-ऑक्शन की  वजह से प्रॉपर्टी मार्केट में निवेश के लिए सक्रिय लोग इंडस्ट्री के प्लॉटों की ऊंची बोली लगाकर उन्हें खरीद लेंगे। इनमें से कितने जमीन पर उतरेंगे इस बारे में कुछ अंदाजा नहीं लगाया जा सकता लेकिन काफी मंथन के बाद यही फैसला मीटिंग में लिया गया कि ड्रा की प्रक्रिया को फिलहाल पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। सूत्रों से  मिली जानकारी के मुताबिक सप्ताह भर में इस पॉलिसी का शासनदेश शासन स्तर से तीनों अथॉरिटी को मिल जाएगा और तीनों अथॉरिटी में एक जैसी पॉलिसी ही लागू की जाएगी।

अन्य खबरें