BIG BREAKING : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का मैनेजर सस्पेंड, सीईओ नरेंद्र भूसण ने इस वजह से की कार्रवाई

Tricity Today | CEO Narendra Bhooshan



Greater Noida : ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से जुडी जानकारी सामने आ रही है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण के आदेश पर 6 प्रतिशत आबादी विभाग के मैनेजर को सस्पेंड कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मैनेजर के खिलाफ अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया गया था। जिस पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने जांच का आदेश दिए थे। जांच में प्रारंभिक रूप से आरोप सही पाए गए हैं, जिसके बाद प्रबंधक को सस्पेंड कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला
प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक 6 प्रतिशत आबादी का काम देख रहे मैनेजर को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्यवाही मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण के आदेश पर की गई है। बताया गया है कि मैनेजर के पास किसानों को आवंटित भूखंडों से जुड़ा कामकाज था, जिसमें गड़बड़ी पाई गई है। शिकायत के आधार पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को जांच का आदेश दिया था। प्रबंधक पर लगाए गए आरोप जांच में सही पाए गए हैं। जिसके बाद मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने प्रबंधक को सस्पेंड करने का आदेश दिया। मंगलवार को प्रबंधक को सस्पेंड कर दिया गया है।

अन्य खबरें