Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र और उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के होनहार सुपुत्र मनीष कुमार त्रिपाठी ने न केवल अपने कॉलिज, अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। ग्रेटर नोएडा के छात्र मनीष कुमार त्रिपाठी को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम इंडिया इंटरनेशनल स्टूडेंट साइंटिस्ट इनोवेशन अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया।
इंजीनियरिंग के छात्र है मनीष
बता दें मनीष कुमार त्रिपाठी उत्तर प्रदेश में स्कूल फॉर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग (SAME) कॉलेज में कोर्स ऑफ एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग के छात्र हैं। उन्हें डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम इंडिया इंटरनेशनल स्टूडेंट साइंटिस्ट इनोवेशन अवार्ड 2022, Virtually प्रदान किया गया है।
इसलिए दिया जाता है अवार्ड
यह अवार्ड प्रोग्राम डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर 15 अक्तूबर 2021 को शुरू किए गए अवार्ड कार्यक्रम के माध्यम से स्टूडेंट को भविष्य में वैज्ञानिक बनने और इनोवेशन की दिशा में प्रेरित करने के लिए दिया जाता है। यह अवार्ड भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें पूर्व राष्ट्रपति, जानेमाने वैज्ञानिक और अभियंता (इंजीनियर) और मिसाइल मैन के रूप में विख्यात डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर प्रदान किया जाता है। यह अवार्ड कार्यक्रम पूरी तरह से साइंस इनोवेशन आधारित है, जिसका उद्घाटन 15 अक्तूबर 2021 को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर किया गया था।
150 से ज्यादा देशभर के छात्रों ने भाग लिया
यह अवार्ड पुरस्कार पूरी तरह से एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरित था। इस प्रतिष्ठित अवार्ड पुरस्कार का आयोजन त्रिपुरा राज्य के अंजन बानिक द्वारा किया गया है, जो की आयोजन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फ्रंटलाइनर साइंस कम्यूनिकेटर हैं, इस अवार्ड प्रोग्राम में 150 से ज्यादा देशभर के छात्रों ने भाग लिया और चार चरणों के बाद देशभर में से फाइनल 6 छात्रों को इस अवार्ड के लिए चुना गया।
बहुत कुछ सीखने को मिला : मनीष
राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजन बानिक ने कार्यक्रम की मेजबानी की और भारत के अलग-अलग स्थानों के सभी 6 स्टूडेंट साइंटिस्ट विजेताओं को बधाई भी दी। अपने अनुभव को साझा करते हुए मनीष ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने पर उन्हे बेहद खुशी हुई और बहुत कुछ सीखने और जानने को मिला। और उनकी इस उपलब्धि से उनके माता-पिता और परिवार के लोग बेहद खुश हैं।