Greater Noida BREAKING : गोवे कंपनी का मास्टरमाइंड अरेस्ट, बाइक बोट की तर्ज पर सैकड़ों से की थी करोड़ों की ठगी

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Greater Noida News : बाइक बोट की तर्ज पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले गोवे कंपनी के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह आरोपी करीब 3 सालों से फरार चल रहा था। इस मामले में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 3 साल पहले मुकदमा दर्ज किया था। अब 3 साल बाद गोवे कंपनी का मास्टरमाइंड अनिल सेन गिरफ्तार हुआ है। अनिल सेन ने बाइक बोट की तर्ज पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है। इस मामले में अनिल सेन के अलावा उसकी पत्नी मीनू और बेटे कुणाल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज है।

बंटी और बबली की तर्ज हुए फरार आरोपी
जेएनएस प्लाजा साइट-4 में स्थित दफ्तर से गोवे इंडिया कंपनी ने बाइक बोट की तरह ही गोवे इंडिया नाम की इलेक्ट्रिक स्कूटी योजना शुरू की थी। इस कार्यालय का उद्घाटन तत्कालीन एसएसपी से कराया गया था। इस कंपनी के मालिक अनिल सेन, उसकी पत्नी मीनू और बेटे कुणाल सैन हैं। क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया उद्देश्य के साथ शुरू की गई इस योजना में लोगों से करोड़ों रुपया निवेश कराया गया था। कंपनी ने 62 हजार रुपये निवेश करने पर एक साल में दोगुना करके पैसे देने का वादा किया था। यह पैसा एक साल की किस्तों में निवेशेकों का वापस किया जाना था, लेकिन जब सैकड़ों लोगों ने करोड़ों रुपए दे दिए तो यह कंपनी फरार हो गए।

अन्य खबरें