ग्रेटर नोएडा में योगेंद्र उपाध्याय : मंत्री ने देखी गलगोटिया के छात्रों की इलेक्ट्रिक सोलर बस, सवारी कर की सराहना

Tricity Today | बस में सवारी करते मंत्री योगेंद्र उपाध्याय



Greater Noida : उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने भारत शिक्षा एक्सपो 2024 के उद्घाटन किया। इस दौरान जब गलगोटिया विश्वविद्यालय के स्टाल पर पहुंचे, तो उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रिक सौर बस में सवारी का आनंद लिया। इस दौरान आईएएस प्रेरणा सिंह और भारत शिक्षा एक्सपो के चेयरमैन डॉ. हरीवंश चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।

तीन दिवसीय शैक्षिक महाकुंभ
शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि यह शिक्षा जगत का महासंगम और महा तीर्थ है। तीन दिवसीय इस शैक्षिक महाकुंभ में आने वाली पीढ़ियों को बहुत कुछ सीखने और सपनों को आकार देने के नए रास्ते मिलेंगे। विश्वविद्यालय के स्टाल पर मंत्री  ने (जीआईसी राइज़) गलगोटिया इन्क्यूबेशन सेंटर, रिसर्च और इनोवेशन सेंटर, स्टार्टअप एक्सीलरेटर, आईओएस डेवलपमेंट सेंटर और एक्जीक्यूटिव स्पोर्ट्स सेंटर की कार्यप्रणाली और गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए गलगोटियाज विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता की भरपूर सराहना की।

महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा : सीईओ
गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि कड़ी मेहनत, मजबूत इरादा और अनुशासन ही जीवन में सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने कहा कि भारत शिक्षा एक्सपो 2024 भारतीय शिक्षा के भविष्य को आकार देने और समावेशी विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर गलगोटिया विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. के. मल्लिखार्जुन बाबू, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. अवधेश कुमार और कुलसचिव डॉ. नितिन गौर भी मौजूद रहे।

अन्य खबरें