ग्रेटर नोएडा : किराया नहीं देने के लिए पुलिस और मालिक को गुमराह किया, रच दी लूट की झूठी कहानी

Google Image | Symbolic Photo



Greater Noida News : मकान का दो माह का किराया नहीं दिया जाने पर एक व्यक्ति ने 73 हजार रूपय लूट लेने की झूठी सूचना पुलिस को दी। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। जिसके बाद पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

यह है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव डेरीस्कनर निवासी भोलूराम का दिल्ली में मकान है। उक्त मकान में खेमपाल किराये पर रहता है। दो माह का किराया होने पर भोलूराम ने किराया की सख्त मांग की। जिससे परेशान होकर खेमपाल सोमवार की रात में करीब 10 बजे दिल्ली से आकर गांव के लिए पैदल जा रहा था। तभी खेमपाल ने बदमाशो द्धारा 73 हजार की नगदी लूटने की झूठी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस तत्काल गांव के पास पहुंची और पीडित व्यक्ति की तलाश की। 

इस लिए रची झूटी लूट का नाटक
खेमपाल के मिलने पर जब पुलिस मामले की गहनता से जांच करने लगी तो वह बार-बार बयान बदलने लगा। पुलिस पीडित को कोतवाली ले गई और गहनता से जांच करने पर झूठी सूचना पुलिस को देना कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह मकान के किराये की धनराशि देने में असमर्थ हो रहा था। इसलिए भोलूराम के गांव के पास आकर झूठी सूचना देने का नाटक रचा था। ताकि किराया माफ हो जाय। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ करने में लगी है।

अन्य खबरें