Greater Noida : रविवार को ग्रेटर नोएडा के ओमिक्रोन-1 सेक्टर में आरसीसी रोड का उद्घाटन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नगर उपस्थित रहे। उनके साथ ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी गौरव बघेल भी मौजूद थे।
उद्घाटन समारोह का नेतृत्व
सेक्टर के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष आदेश पिलवान और महासचिव सुबोध भाटी ने इस उद्घाटन समारोह का नेतृत्व किया। कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए टीम के संरक्षक जयसिंह भाटी, रोहताश भाटी, अजय रावल, सुरेंद्र भाटी, अतुल प्रधान, कुलदीप रावल, योगिंदर रावल, सतेंद्र रावल, रामेश्वर चरण सिंह रावल, रामदेव रावल, मलखान पिलवान, चरण सिंह मास्टर जी, गोविंद झा, राजीव, मनवीर मावी और यशपाल धामा सहित कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
विधायक तेजपाल सिंह नगर ने कहा कि इस नई सड़क से क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में सुगमता होगी और यह विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। समारोह में उपस्थित सेक्टर वासियों ने सड़क निर्माण कार्य के लिए प्राधिकरण और आरडब्ल्यूए टीम का आभार व्यक्त किया।