बड़ी खबर : श्रीचंद शर्मा ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को लिखी चिट्ठी, कहा- लुहारली टोल प्लाजा पर गेट बढ़ाएं, आम आदमी परेशान

Tricity Today | MLC Srichandra Sharma



Greater Noida News : मेरठ-सहारनपुर से शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को पत्र लिखा है। श्रीचंद शर्मा ने बताया है कि गाजियाबाद-अलीगढ़ नेशनल हाईवे-91 पर दादरी के पास लुहारली टोल प्लाजा है। इस टोल प्लाजा पर गेटों की संख्या बहुत कम है। जिसकी वजह से आम आदमी परेशान है। टोल गेट की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। यह मामला विधान परिषद में भी उठाया गया था।

श्रीचंद शर्मा ने विधान परिषद में उठाया था यह मामला
एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर को बताया है कि विधान परिषद में नियम-115 के तहत यह मामला उठाया गया था। उस वक्त तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर में टोल गेट की संख्या बढ़ाने का आश्वासन दिया था। यह आश्वासन दिए एक वर्ष से ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। दूसरी ओर आम आदमी रोजाना लुहारली टोल प्लाजा पर परेशान हो रहे हैं। एमएलसी ने पीडब्ल्यूडी मंत्री से मांग की है कि जल्दी से जल्दी इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाया जाए।
रोजाना गुजरते हैं एक लाख से ज्यादा वाहन
दिल्ली, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर से बुलंदशहर, अलीगढ़ हाथरस और खुर्जा के लिए यह नेशनल हाईवे महत्वपूर्ण मार्ग है।नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक इस रास्ते से रोजाना करीब एक लाख से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। लुहारली टोल प्लाजा पर दिनभर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहती हैं। हजारों लोग जाम में फंसे रहते हैं। कई बार तो टोल प्लाजा पार करने में लोगों को आधा से एक घंटा तक लग जाता है। ऐसे में एंबुलेंस जैसे आपातकालीन वाहनों को इस ट्रैफिक जाम से निकालना बहुत बड़ी समस्या होती है। कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें यहां लगे ट्रैफिक जाम की वजह से दिल्ली जा रहे रोगी फस गए। पुलिस बुलाकर एंबुलेंस को निकालना पड़ा है।

एमएलसी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया
विधान परिषद के सदस्य श्रीचंद शर्मा ने लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को लिखे खत में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया है। उन्होंने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक किसी भी टोल प्लाजा से वाहन को गुजरने में 3 मिनट से अधिक वक्त नहीं लगना चाहिए। अगर इससे ज्यादा वक्त लगता है तो वह आंखों से टोल फीस नहीं ली जानी चाहिए। लुहारली टोल प्लाजा पर लोगों को 15-20 मिनट लगना सामान्य बात है। असामान्य परिस्थितियों में लोग एक-एक घंटे ट्रैफिक जाम में फंसे रहते हैं। एमएलसी ने कहा, "यह एक बड़ी परेशानी बन चुकी है। यह ना केवल सामाजिक बल्कि विधिक रूप से भी गलत है।"

अन्य खबरें