BIG BREAKING : ग्रेटर नोएडा आएंगे मोदी-योगी और शाह, 12 सितंबर को है यह बड़ा आयोजन

Tricity Today | पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने लिया तैयारियों का जायजा



Greater Noida : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक साथ 12 सितंबर को ग्रेटर नोएडा आएंगे। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोमार्ट सेंटर में 12 से 15 सितंबर तक एक अंतरराष्ट्रीय आयोजन होगा। जिसकी शुरुआत करने तीनों नेता ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुट गए हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार की दोपहर पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह और जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने इंडिया एक्सपोमार्ट सेंटर का दौरा किया है।

क्या है आयोजन
ग्रेटर नोएडा में 12 सितंबर को इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन (आईडीएफ) की ग्लोबल सम्मिट शुरू होगी। जिसमें दुनिया भर से डेलीगेट शामिल होने आ रहे हैं। आईडीएफ वर्ल्ड डेयरी समिट वैश्विक डेयरी क्षेत्र की एक वार्षिक बैठक है, जिसमें दुनियाभर से लगभग 1,500 प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं। इनमें डेयरी प्रसंस्करण कंपनियों के सीईओ और बड़े अधिकारी, डेयरी किसान, डेयरी उद्योग के आपूर्तिकर्ता, शिक्षाविद और सरकारी प्रतिनिधि आदि शामिल होते हैं। इस शिखर सम्मेलन में वैज्ञानिक, तकनीकी और सामाजिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला होती है। दुनियाभर से आने वाले किसान भारतीय डेयरियों और पशुपालन केंद्रों का दौरा भी करेंगे।

अन्य खबरें