गौतमबुद्ध नगर : लोक अदालत में हुआ 5 लाख से ज्यादा मामलों का निपटारा, सरकार को चंद घंटों में मिले 141 करोड़ रुपये

Tricity Today | लोक अदालत में हुआ 5 लाख से ज्यादा मामलों का निपटारा



Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत के माध्यम से करीब 5 लाख से ज्यादा मामलों का निपटारा हो गया है। इस अदालत में तमाम न्याय विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अनेक दिग्गज लोगों ने किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर और न्यायाधीश ने दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया गया। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित हुए। इसके अलावा अपर जिला जज सचिव ऋचा उपाध्याय भी मौजूद रहीं। सरकार को इन 5,23,899 मामलों का निपटारा करने के बाद 1,41,92,86,985 का फायदा हुआ है।

बिजली से जुड़े मामलों में 9,3,46,381 रुपये मिले
न्यायालय में कार्यरत न्यायिक अधिकारी द्वारा कुल 81,002 वाद और प्री-लिटिगेशन स्तर पर राजस्व न्यायालय द्वारा 80,070 मामलों का निपटारा हुआ। इसके अलावा बैंक द्वारा 237 मामले, एनपीसीएल द्वारा 28 मामले, यूपीपीसीएल के 1260 मामले, श्रम न्यायालय द्वारा 287 मामले एवं धनराशि 9,3,46,381 है।

पुलिस विभाग के 6456 मामलों का समाधान
पुलिस विभाग द्वारा 6456 मामलों का निस्तारण किया गया। बीएसएनएल द्वारा 52 मामले और यातायात विभाग द्वारा 3,51,265 मामलों का निस्तारण हुआ। इस प्रकार प्री-लिटिगेशन के 4,42,897 मामलें निस्तारित हुए। ऋचा उपाध्याय ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 5,23,899 वाद निस्तारित हुए।

वाणिज्य न्यायालय से जुड़े मामलों में 3,67,57,246 रुपये का समझौता
अवनीश सक्सेना (जिला जज) ने 88 वादों का निस्तारण किया गया। मयंक चौहान (भूमि अर्जन पुनर्वासन एंव पुर्नव्र्यवस्थापन प्राधिकरण) द्वारा 10 वादों निस्तारण किया गया। इंदर प्रीत सिंह जोश (पीठासीन अधिकारी वाणिज्य न्यायालय) द्वारा 28 वाद और समझौता धनराशि 2,90,93,090 है। उदय प्रताप सिंह (पीठासीन अधिकारी अतिरिक्त वाणिज्य न्यायालय) द्वारा 50 वाद और समझौता धनराशि 3,67,57,246 है। कुनाल (वेपा, पीठासीन अधिकारी, मोटा दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण) द्वारा 324 वाद और समझौता धनराशि 3,72,35,437 है।

अन्य खबरें