Dhanteras 2024 : मुकेश अंबानी की नई स्कीम लॉन्च, घर बैठे धनतेरस पर सिर्फ 10 रुपये में खरीदें सोना

Google Photo | Symbolic Photo



Greater Noida Desk : आज पूरे देश में धनतेरस (Dhanteras 2024) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर ज्वेलरी बाजार में भी हलचल बढ़ गई है। हालांकि सोने के दाम आसमान छू रहे हैं, फिर भी इसकी मांग में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो फाइनेंस ग्राहकों को घर बैठे गोल्ड खरीदने का विकल्प दे रही है। जियो फाइनेंस ने महज 10 रुपये में डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) खरीदने की योजना पेश की है। 

स्मार्टगोल्ड योजना
इस योजना का नाम स्मार्टगोल्ड है, जिसमें ग्राहक सिर्फ 10 रुपये से डिजिटल गोल्ड का निवेश कर सकते हैं। दिवाली से पहले धनतेरस के दिन इसे लॉन्च किया गया है। इस स्कीम में डिजिटल गोल्ड के निवेश को कभी भी कैश, सोने के सिक्कों (Gold Coins) या ज्वेलरी में बदला जा सकता है। खास बात यह है कि इसके लिए हजारों या लाखों रुपये का निवेश करने की आवश्यकता नहीं है। 

स्मार्टगोल्ड स्कीम कैसे काम करती है? 
ग्राहक के निवेश के बाद, उस राशि के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक सुरक्षित वॉलेट में रखा जाएगा। चूंकि यह डिजिटल गोल्ड है, इसलिए चोरी या खोने का कोई खतरा नहीं है और इसके लिए किसी लॉकर की भी आवश्यकता नहीं है। ग्राहक जियो फाइनेंस ऐप पर सोने की लाइव मार्केट कीमतें देखकर कभी भी इसे बेच सकते हैं।

निवेश के दो विकल्प उपलब्ध 
ग्राहक अपनी कुल राशि तय कर सकता है या सोने के वजन (ग्राम) में निवेश कर सकता है। फिजिकल गोल्ड की डिलीवरी 0.5 ग्राम या उससे अधिक की होल्डिंग पर होगी। जो 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक जियो फाइनेंस ऐप के जरिए सीधे सोने के सिक्के खरीदकर होम डिलीवरी का लाभ भी उठा सकते हैं।

सोने का भाव 78,536 रुपये प्रति 10 ग्राम
धनतेरस पर सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है। इसे मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और इस दिन सोना खरीदने से पूरे वर्ष घर में समृद्धि बनी रहती है। फिलहाल, सोने की कीमतें काफी ऊंची हैं एमसीएक्स पर सोने का भाव 78,536 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि घरेलू बाजार में IBJA की वेबसाइट के अनुसार 24 कैरेट सोने की कीमत 78,250 रुपये है।

अन्य खबरें