नोएडा एसटीएफ की बड़ी कामयाबी : चीनी घुसपैठिया को हिंदू पंडित बनाने वाला मुस्लिम गिरफ्तार, कई विदेशी दुश्मनों के फर्जी पासपोर्ट बनाए

Google Photo | प्रतीकात्मक फोटो



Greater Noida News : नोएडा एसटीएफ ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। विदेशियों के फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मेरठ निवासी मुजीबुर्रहमान के रूप में हुई है। इस आरोपी को पकड़ने के लिए नोएडा एसटीएफ टीम काफी समय से जांच कर रही थी, लेकिन अब जाकर यह कामयाबी हासिल की है। 

चीनी नागरिक को बनाया था पंडित
इस व्यक्ति ने एक चीनी नागरिक को नोएडा में पंडित बना दिया था। चीनी नागरिक का नाम वांग हांग था, लेकिन इसने फर्जी पासवर्ड बनाकर उसका नाम आदि शर्मा उर्फ आदि पंडित कर दिया था। जो काफी समय तक ग्रेटर नोएडा में रहा। नोएडा एसटीएफ को जांच के दौरान पता चला है कि मुजीबुर्रहमान ने पिछले 5 सालों में 50 से ज्यादा चीनी नागरिक, अफ्रीकन नागरिक और तिब्बती देशों में रहने वाले लोगों के फर्जी आधार कार्ड व फर्जी पासपोर्ट बनाए।

20 सालों तक दिल्ली में की दलाली
जांच के दौरान नोएडा एसटीएफ को पता चला है कि यह आरोपी पिछले 20 सालों से दिल्ली में एयरपोर्ट दफ्तर के पास दलाली का काम करता था। नोएडा एसटीएफ ने 21 जून को हिमाचल से चीनी नागरिक जंपा चोडक उर्फ जॉर्डन को गिरफ्तार किया था, जिसके तार इससे जुड़े मिले। पता चला है कि गौतमबुद्ध नगर में पकड़े गए चीनी नागरिक और ड्रग्स फैक्ट्री में पकड़े गए नाइजीरियाई नागरिकों के संबंध मुजीबुर्रहमान से मिले हैं। जिसके बाद इसका खुलासा हुआ।

अन्य खबरें