नरेश टिकैत का बड़ा बयान : कहा- लड़के हाफ पैंट पहनकर घर से बाहर ना निकलें, संस्कार का ध्यान रखो

Google Image | Naresh Tikait



Greater Noida Desk : मोहम्मदपुर मॉडल गांव में शनिवार को आयोजित जाट जागृति मंच कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने जाट समाज से एकजुट होकर समाज की बेहतरी के लिए काम करने की अपील की है। उन्होंने समाज के घटती जनसंख्या पर चिंता जताई। साथ में युवाओं से आग्रह किया कि अपनी संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करें। जिसमें पहनावे पर विशेष ध्यान दिया जाए। टिकैत ने कहा कि युवा हाफ पैंट पहनकर घर से बाहर न निकलें और नशे से दूर रहें, जिससे समाज को बेहतर दिशा में ले जाया जा सके।

अपराध में होगी गिरावट
कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय जाट महासभा द्वारा किया गया था, जिसमें नरेश टिकैत ने जाट समाज में बढ़ते अपराध और सामाजिक गिरावट पर भी अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है और समाज को एकजुट करना अत्यंत आवश्यक हो गया है। 

समाज में परिवर्तन की आवश्यकता
इस अवसर पर अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने मृत्यु भोज जैसी पुरानी प्रथाओं को समाप्त करने की बात कही और समाज के सभी लोगों से इसे ग्रहण न करने की अपील की। सिंह ने कहा कि जाट समाज को अपने रीति-रिवाजों में बदलाव की आवश्यकता है और समाज के विकास के लिए बच्चों को प्रारंभिक उम्र से ही इन परंपराओं के बारे में शिक्षित किया जाना चाहिए। उन्होंने हर गांव में एक मासिक बैठक आयोजित करने का सुझाव दिया, जिसमें दस वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शामिल करने पर जोर दिया।

अन्य खबरें