खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पहली बार आएगी ग्रेटर नोएडा, अफगानिस्तान करेगा मेजबानी

Tricity Today | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आएगी ग्रेटर नोएडा



Greater Noida News : बांग्लादेश के इनकार करने के बाद अरसे बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज देखने की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को झटका लगा था, लेकिन अब उनसे भी बड़े दिग्गज क्रिकेट सितारों को देखने का सपना जल्द पूरा होने वाला है। न्यूजीलैंड ने ग्रेटर नोएडा के शहीद पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने को सहमति जता दी है। दोनों देशों के बीच यह अब तक का पहला टेस्ट मैच होगा। 

किवी टीम पहली बार आएगी
न्यूजीलैंड टीम पहली बार ग्रेटर नोएडा खेलने के लिए आएगी। रोचक है कि न्यूजीलैंड का पड़ोसी और वनडे विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया महिलाओं को लेकर तालिबान के रवैये के कारण उसके साथ क्रिकेट सीरीज खेलने से साफ इनकार कर चुका है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया मैदान पर भले ही बेहद कड़े प्रतिद्वंद्वी हों, लेकिन क्रिकेट जगत के रणनीतिक फैसलों में वे एक ही  लकीर पर चलते हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड का अफगानिस्तान के साथ खेलने का फैसला हैरानी भरा है। 
 
बांग्लादेश ने किया था सीरीज से इनकार
इससे पहले बरसात के मौसम का हवाला देते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस महीने होने वाली सीरीज से हाथ खींच लिए थे। अफगानिस्तान को सीरीज की मेजबानी करनी थी। हाल में हुए टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने पहली बार किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा था। ऐसे में अच्छी क्रिकेट के रोमांच का सभी को इंतजार था।

यूपी में तीन होम ग्राउंड 
ग्रेटर नोएडा अफगानिस्तान का होम ग्राउंड रहा है। यहां वह पहले भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी करता रहा है। इसके  अलावा लखनऊ और कानपुर में भी अफगान टीम अपने अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर सकेगी। 

अन्य खबरें