Greater Noida : ग्रेटर नोएडा और नोएडा समेत पूरे एनसीआर में बुधवार की सुबह दिन निकलते ही बारिश हो रही है। बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है। सुबह के समय ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिन निकलते ही बारिश होने की वजह से नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर जाम लगा हुआ है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तो 2 किलोमीटर का सफर तय करने में 10 मिनट का समय लग रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नोएडा पहुंचने के लिए लोग घंटे से जाम में खड़े हुए हैं। जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह से एनसीआर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलावा हरियाणा, राजस्थान, पंजाब चंडीगढ़, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ तेज बारिश हो रही है।
भीषण गर्मी से राहत मिली
आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी। अब बुधवार की सुबह बारिश होने की वजह से लोगों ने गर्मी से राहत पाई है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही करवट बदलता रहेगा। रिपोर्ट के मुताबिक एनसीआर में आगामी दोनों में पहाड़ी हवाएं और बारिश हो सकती है। मौसम जानकारों का कहना है कि इसी के साथ जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश हो रही है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, नागालैंड और मणिपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।