गौतमबुद्ध नगर: ‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’ में शनिवार को समस्याएं सुनेंगे डीएम सुहास एलवाई, जानें कौन अफसर कहां करेगा सुनवाई

Tricity Today | लोगों की समस्याएं सुनते डीएम सुहास एलवाई और पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह



उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार शनिवार, 17 जून को गौतमबुद्ध नगर में ‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’ का आयोजन होगा। दादरी तहसील में जिलाधिकारी सुहास एलवाई खुद मौजूद रहेंगे। जिला कार्यालय में अपर जिलाधिकारी वित्त-राजस्व वंदिता श्रीवास्तव और जेवर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सुनवाई करेंगे। दिवस का आयोजन 17 जुलाई, 7 अगस्त, 21 अगस्त, 4 सितम्बर और 18 सितम्बर को किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसका आयोजन महीने के पहले और तीसरे शनिवार को किया जाएगा। 



यूपी के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि ‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’ हर महीने के प्रथम व तृतीय शनिवार को तहसील मुख्यालय पर 10:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित किया जायेगा। जिलाधिकारी हर तहसील में आयोजित ‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’ की अध्यक्षता करेंगे। इसमें जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा पुलिस अधीक्षक भी सुनवाई करेंगे। 


अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी ‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’ की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि ‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’ में भाग लेने वाले सांसद व विधायकों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी। आयोजन की अध्यक्षता करने वाले अधिकारियों का रोस्टर जिलाधिकारी संबंधित महीने की शुरुआत से पहले जारी करेंगे।

अन्य खबरें