NOIDA : उत्तर प्रदेश में 12 जेल अधीक्षकों के तबादले किए गए हैं। इसमें गोरखपुर के वरीष्ठ जेल अधीक्षक रामधनी को फतेहगढ़ जेल का अधीक्षक बनाया गया है। गाजीपुर जेल के अधीक्षक राजेंद्र कुमार को कानपुर देहात जेल का अधीक्षक बनाया गया। हरिओम शर्मा को जिला कारागार मैनपुरी के जेल अधीक्षक से गाजीपुर का जेल अधीक्षक बनाया गया। अरुण प्रताप सिंह को कानपुर देहात जिला कारागार से गौतमबुध नगर जेल का अधीक्षक बनाया गया है।
भीमसेन मुकुंद को गौतमबुद्ध नगर जेल से मऊ जेल का अधीक्षक बनाया गया है। सीताराम शर्मा को उरई जेल से मुजफ्फरनगर जेल का अधीक्षक बनाया गया है। अरुण कुमार शर्मा को मुजफ्फरनगर जेल से वाराणसी जेल का अधीक्षक बनाया गया है। प्रेमदास सलोनिया को रामपुर जेल से आगरा जेल का अधीक्षक बनाया गया है। आगरा जिला कारागार के जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा को अयोध्या जेल का अधीक्षक बनाया गया है।
बृजेश कुमार को अयोध्या जिला कारागार से मथुरा जिला कारागार का अधीक्षक बनाया गया है। ओमप्रकाश कटियार को बुलंदशहर जेल से गोरखपुर जेल का अधीक्षक बनाया गया है। अविनाश गौतम को जिला कारागार मऊ के जेल अधीक्षक पद से रायबरेली जेल का अधीक्षक बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सभी जेल अधीक्षकों को अपने नए पदभार को तुरंत ग्रहण करने के आदेश दिए हैं।
नोएडा जेल अधीक्षक पर गिरी गाज
गौतमबुद्ध नगर जिला कारागार में बंदियों से मिलने और उन्हें सुविधाएं पहुंचाने के लिए "पेटीएम" से पैसे लिए जाने का खेल कुछ दिन पहले उजागर हुआ था। इसकी शिकायत शासन तक पहुचीं थी। इसके चलते नोएडा जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद को पूर्वांचल की जेल का रास्ता दिखाया गया है।