Tricity Today | नोएडा पावर कंपनी ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
Greater Noida News : पिछले सालों की तरह इस बार भी नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड ने सीएसआर के तहत यूपी बोर्ड के टॉपर्स को सम्मानित किया है। गुरूवार को ग्रेटर नोएडा में हुए इस विशेष आयोजन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में अव्वल आनेवाले कुल 23 छात्रों को इनाम राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एनपीसीएल ने पढ़ाई और खेल में उतकृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को पुरस्कार राशि देने के साथ-साथ इस मौके पर उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया। पुरस्कार के तहत 12वीं के छात्रों को 10 हजार रुपए की राशि और 10वीं के छात्रों को 5 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई।
गिफ्ट हेंपर देकर हौसला अफजाई किया
छात्रों और उनके अभिभावकों के सम्मान में आयोजित समारोह में एनपीसीएल के एचआर हेड शरद सिन्हा और हेड ऑपरेशंस सारनाथ गांगुली समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। एनपीसीएल हर साल निम्न आय वर्ग से आनेवाले छात्रों को बोर्ड परीक्षा में उनकी शानदार कामयाबी पर सम्मानित करता है। इस समारोह में एनपीसीएल की ओर से पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हासिल करने वाले छात्रों को एनपीसीएल ने 10 हजार, 8 हजार और 5 हजार रुपए का चेक दिया। मंडल स्तर पर अपने स्कूल का प्रतनिधित्व कर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाले छात्रों को 5000, 4000 और 3000 रुपए की इनाम राशि दी गई। एनपीसीएल ने समारोह में बच्चों के साथ आए अभिभावकों को गिफ्ट हेंपर देकर उनकी हौसला अफजाई की।
एनपीसीएल ने पहले भी किए ऐसे कार्यक्रम
इस मौके पर मौजूद एनपीसीएल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और एचआर हेड शरद सिन्हा ने अपने संबोधन में सभी छात्रों को उनकी कामयाबी पर बधाई दी। शरद सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा अगर हम दृढ़ निश्चय, आत्मविश्वास और मेहनत के साथ काम करें तो जीवन में कुछ भी हासिल कर सकते हैं। एनपीसीएल पिछले 5 वर्षों से विशेष कार्यक्रम आयोजित कर मेधावी छात्रों को उनकी कामयाबी पर सम्मानित करता रहा है।