Greater Noida : एनपीसीएल के तरफ से शिवालिक होम्स सोसाइटी में मल्टीपाइंट कनेक्शन कैंप का आयोजन हुआ। इस आयोजन में सोसाइटी के निवासियों को मल्टीपाइंट कनेक्शन के बारे में जानकारी दी गई। रविवार का दिन होने की वजह से काफी लोगों ने इस कैंप में हिस्सा लिया। कैंप में एनपीसीएल के कर्मचारियों के तरफ से मल्टीपाइंट कनेक्शन के फायदे के बारे में लोगों को बताया गया। सोसायटी के लोगों ने इस कनेक्शन को लेकर रुचि भी दिखाई। जिन निवासियों ने एनपीसीएल मल्टीपाइंट नहीं ले रखा उन्हें अप्लाई करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
लगभग 240 एप्लीकेशन फॉर्म जमा हुए
इस कैंप में रविवार को तकरीबन 240 एप्लीकेशन फॉर्म जमा किए गए हैं। कैंप में एनपीसीएल की तरफ से तरुण चौहान और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। शिवालिक होम्स सोसाइटी की तरफ से अजीत शर्मा, राकेश कर्ण, रोहित तोमर, रूपेश सिंह, नीरज, शैलेन्द्र, राजेन्द्र जैसवाल, रूपेश कुमार, शक्ति भट्ट, आशीष, हिमांशु शेखर, राजीव शिंदे, वैभव सिंह और हर्षवर्धन मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।