दिवाली की एनपीसीएल ने की तैयारी शुरू : ग्रेटर नोएडा में 32 टीमें रहेंगी 24 घंटे तैनात, लोगों को मिलेगी भरपूर बिजली

Google Images | Symbolic Image



Greater Noida News : दीपावली के त्योहार को देखते हुए नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (NCPL) ने विशेष तैयारियां की हैं। कंपनी ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कुल 32 विशेष टीमों का गठन किया है। यह टीमें 24 घंटे सेवा में तत्पर रहेंगी।

कुशल इंजीनियर रखेंगे नजर
दीपावली के त्योहार पर एनपीसीएल की तरफ से विशेष तैयारियां की गयी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में 26 टीमें नियमित सेवाओं के लिए तैनात की गई हैं। जिनमें कुशल इंजीनियर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 6 विशेष टीमें विद्युत सुरक्षा की निगरानी करेंगी। शहरी क्षेत्रों में 10, सूरजपुर में 6, कासना में 5 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 5 टीमें तैनात की गई हैं।

आपातकालीन स्थिति में यहां करे संपर्क
एनपीसीएल के प्रवक्ता ने बताया "हमने दो हेल्पलाइन नंबर - 0120-6226666 और 9718722222 जारी किए हैं, जहां उपभोक्ता किसी भी आपातकालीन स्थिति में संपर्क कर सकते हैं।"

एनपीसीएल की ओर से उपभोक्ताओं को जारी की गई एडवाइजरी
  1. बिजली के तारों और खंभों के पास पटाखे न जलाएं, खुले मैदान का उपयोग करें
  2. सजावटी झालर लगाते समय घरों के पास से गुजर रही बिजली की तारों से उचित दूरी बनाई जाए
  3. सजावटी लाइट लगाने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके घर में बिजली का प्लग/कनेक्शन बंद हो
  4. घरों में गीली तारें या खुले सॉकट न रखें
  5. कभी भी गीले या नम हाथों से बिजली उपकरणों को न टच करें
  6. दीये और मोमबत्तियां जलाते समय सावधानी बरतें और उसे बिजली की तारों से दूर रखें
  7. बिजली उपकरणों पर उनकी क्षमता से अधिक लोड न डालें इससे आग लगने का खतरा रहता है

अन्य खबरें