ग्रेटर नोएडा में सनसनीखेज वारदात : मामूली विवाद में चली गोलियां, एक की मौत

Tricity Today | मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में मामूली विवाद में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। इस घटना में व्यक्ति की मौत हो गई है। इस मामले के बाद जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान, एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार, एसीपी और एसएचओ समेत काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात हैं। इस समय ग्रामीण वालों में आक्रोश पैदा हो गया है।

क्या है पूरा मामला
एक मामूली ट्रैक्टर निकालने के विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया। जिसमें दोनों पक्षों के बीच फायरिंग होने से एक युवक की जान चली गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि विवाद बढ़ने पर एक पक्ष के लोगों ने छत पर चढ़कर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में दूसरे पक्ष ने भी हथियार उठा लिए और फायरिंग कर दी। गोलीबारी के दौरान कुलदीप नामक युवक को गोली लग गई। जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

दो लोगों को हिरासत में लिया
घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत एकत्र किए हैं और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

अन्य खबरें