Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-2 स्थित एडवांस फिजियोथेरेपी सेंटर पर शुक्रवार को पेरिस पैरालंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों का ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।
समारोह में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल विजेता सुमित अंतिल ने लिया भाग
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंटर के चेयरमैन डॉक्टर रविंद्र कुमार ने की। उन्होंने बताया कि पेरिस 2024 पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने 29 पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। सम्मान समारोह में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल विजेता सुमित अंतिल ने खेल में फिजियोथेरेपी के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इसके बिना चोटों से उबरना और पदक जीतना कठिन हो सकता है। उन्होंने बताया कि उनकी सफलता में फिजियोथेरेपी का बड़ा योगदान है।
6 पैरालंपिक विजेता खिलाड़ी हुए शामिल
इस दौरान डॉक्टर विपिन कुमार ने बताया कि इस समारोह में सुमित अंतिल, नवदीप, योगेश कथुरिया, प्रणव सुरमा, नीरज यादव, साक्षी कसाना, सुंदर गुर्जर और अशोक सहित कुल 6 पैरालंपिक विजेता खिलाड़ी शामिल हुए। इन सभी खिलाड़ियों को उपहार और सम्मानित किया गया।
यह लोग रहे मौजूद
इस मौके पर डॉक्टर सुरेश नागर, नितिन कुमार, संजय भाटी, डॉक्टर मोहित, डॉक्टर शिव कुमार, डॉक्टर उमा, डॉक्टर अनु, डॉक्टर सौरभ समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।