ग्रेटर नोएडा में बरसात बनी आफत : एक घंटे की बारिश से हफ्ते भर परेशान रहेंगे इस सेक्टर के लोग, मिलेगा दूषित पानी

Tricity Today | सोसाइटी में भरा पानी



Greater Noida News : करीब एक घंटे की हुई बारिश में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमीक्रॉन-1 के एचआईजी अपार्टमेंट का हाल बुरा है। पिछले साल की तरह इस बार यहां के यूजीआर में बारिश का पानी भर गया है। अब हालत ये हो गई है कि ये गंदा पानी यूजीआर के अंदर जा रहा है और वही पानी सप्लाई कर लोगों के घरों की टंकी तक पहुंचाया जा रहा है। 

अथॉरिटी का एक्शन किसी काम का नहीं
एचआजी अपार्टमेंट एओए के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि अथॉरिटी की ओर से पिछली बार उसमें लगे साफ्ट को केवल हल्का उंचा किया गया, जिसका कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि इस बरसात में भी लोग अब फिर से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। सोसाइटी के यूजीआर से बाहर पानी निकलने का भी कोई स्थाई इंतजाम नहीं है। यहां के यूजीआर में क्लोरिनेशन प्लांट लगाने की भी बात कही गई थी, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। लोगों के घरों में पानी वैसे ही पहुंचाया जा रहा है।

सोसाइटी में करीब 864 फ्लैट्स
उन्होंने बताया कि इस सोसाइटी में करीब 864 फ्लैट हैं। जहां मौजूदा दौर में डेढ़ हजार से ज्यादा लोग रह रहे हैं। अगर अथॉरिटी की ओर से स्थाई निदान नहीं निकाला गया तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले समय में यहां के वाशिंदे दूषित पानी पीकर बीमार ना होने लगें। 

अगर ऐसा हुआ तो राहत होगी
सोसाइटी के संरक्षक यतींद्र कुमार शर्मा और मौजूदा एओए अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि इस बारे में अथॉरिटी को विधिवत जानकारी पहले भी दी गई है, लेकिन निदान के नाम पर स्थाई तौर पर बहुत कुछ नहीं हो सका। सुशील शर्मा के मुताबिक अगर अथॉरिटी की ओर से क्लोरिनेशन प्लांट और यूजीआर में पानी ना भरे, इसका कोई निदान निकले तो सोसाइटी वासियों के लिए राहत की बात होगी।

अन्य खबरें