ग्रेटर नोएडा में रास्ता पूछना पड़ गया भारी : बारात से लौट रहे लोगों पर चले लाठी-डंडे, हड्डियां तक तोड़ डाली

AI GENERATED | Symbolic Image



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से एक चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है। बारात से लौट रहे कुछ लोग कोहरे के चलते रास्ता भटक गए। जब उन्होंने रास्ता पूछा तो यह उन्हें भारी पड़ गया। मामला गाली-गलौज से बढ़कर लाठी डंडे तक आ गया। जिसमें कार में बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना दनकौर में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवा दी गयी है। 

यह है पूरा मामला
थाना दनकौर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि बीती रात को वह 19 नवंबर 2 बजे के करीब छायसा गांव में एक बारात से अपने साथी संजय भगत, राहुल आदि के साथ गांव मिर्जापुर लौट रहे थे। पीड़ित के अनुसार घना कोहरा होने के चलते वह रास्ता भूल गए। सलारपुर गांव के पास कुछ व्यक्ति अपनी कार में बैठे थे। उन्होंने उनसे रास्ता पूछा तो वे लोग उनके साथ गाली गलौज करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो कार में बैठे लोगों ने लाठी डंडा से उनके ऊपर हमला कर दिया, तथा उनके साथ मारपीट की। इस घटना में पीड़ित और उनके साथ कार में बैठे लोगों को गंभीर चोट आई है। 

पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द उन्हें ढूंढ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें