गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव : अरनिया में हुई महापंचायत, लोगों ने आईएएस अफसर को दिया समर्थन

Tricity Today | महापंचायत



Khurja News : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बदले जाने की चर्चाओं के बीच भारतीय जनता पार्टी से टिकट मांग रहे आईएएस अधिकारी के सर्मथन में पंचायतों का दौर चल रहा है। मंगलवार को खुर्जा विधानसभा क्षेत्र के अरनिया ब्लाॅक में महापंचायत हुई। इस महापंचायत में ब्राह्मण, जाट, बघेल और खटीक समाज ने आईएएस अधिकारी को जोरदार समर्थन का ऐलान किया है। लोगों ने तन, मन और धन के साथ लोकसभा चुनाव में साथ देने का वादा किया है।

खुर्जा विधानसभा क्षेत्र के अरनिया ब्लाॅक के पूर्व ब्लाक प्रमुख सेवेन्द्र सिंह राघव और सतेदर बैरागी ने कहा, "सांसद डॉ.महेश शर्मा दो बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन एक बार भी लोगों के बीच आकर सुध तक नहीं ली है। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के सांसद को चुनाव जीतने के बाद लौटकर वापस नहीं देखा। पांच वर्षों से गायब हैं। अब लोगों को फोन करके कार्यक्रम लगवा रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद से सांसद गायब थे।" पंडित उमाशंकर शर्मा ने कहा, "वर्तमान सांसद ब्राह्मण समाज से होते हुए हमारे समाज के नहीं हो पाए। किसी के भी दुख-दर्द में शामिल नहीं होते हैं। सांसद का इस बार चुनाव में पूरी तरह बहिष्कार किया जाएगा।"

पंचायत में डाॅ.सुशील शर्मा ने कहा, "ऐसे सांसद का होने का क्या फायदा जो पूरे पांच साल तक एक बार भी जनता के बीच नहीं जाता हो।" अरनिया ब्लाॅक के दर्जनों गांवों के लोगों ने गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ.महेश शर्मा से निजात दिलाने की अपील भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व से की है। इस महापंचायत में अरनिया के पूर्व ब्लाॅक प्रमुख सेवेन्द्र सिंह राघव के अलावा चंद्रपाल शर्मा फौजी, प्रेमचंद शर्मा, प्रेमपाल खटीक, पूर्व प्रधान ओमवीर सिंह नाई, दिनेश शर्मा और राम अवतार शर्मा समेत अरनिया, मुनी, डाबरा, दशहरा, पूठरी, सुरजावली और खुर्जा समेत आसपास के दर्जनों गांवों के ब्राह्मण, जाट, बघेल और खटीक समाज के लोग शामिल हुए।

अन्य खबरें