Greater Noida : ओमिक्रॉन-1 में शराब की दुकान से परेशान हुए हजारों लोग, डीएम के पास पहुंचा मामला

Tricity Today | ओमिक्रॉन-1 में शराब की दुकान



Greater Noida News : ओमिक्रॉन-1 के निवासियों ने अपने आवासीय क्षेत्र में स्थित शराब की दुकान को हटाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। निवासियों ने इस दुकान की वजह से पैदा हुई समस्याओं को बताया है। साथ में कहा कि इस दुकान की वजह से असुरक्षा का माहौल पैदा होता है।

निवासियों ने सुनाई समस्या
गोविंद झा और अजय रावल के नेतृत्व में ओमिक्रॉन-1 आरडब्ल्यूए ने डीएम को पत्र लिखा। जिसमें कहा गया है कि शराब की दुकान के चलते इलाके में शोर-शराबा, सार्वजनिक अशांति और असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है। विशेष रूप से परिवारों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति चिंता का विषय बन गई है। 

इसलिए अब डीएम से मांगी मदद
निवासियों ने कई बार दुकान मालिक से इस समस्या पर बात करने का प्रयास किया, लेकिन कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। इसलिए अब जिलाधिकारी से आग्रह किया गया है कि वह हस्तक्षेप करें और शराब की दुकान को एक व्यावसायिक क्षेत्र में स्थानांतरित करवा दें, जिससे आवासीय क्षेत्र की शांति और सुरक्षा बहाल हो सके।

अन्य खबरें