BIG BREAKING : यमुना प्राधिकरण की शानदार पहल, 1 जून से प्रॉपर्टी की ऑनलाइन खरीदफरोख्त कर सकेंगे लोग

Tricity Today | यमुना प्राधिकरण



Yamuna City : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) आने के बाद निवेशकों की पसंद यमुना सिटी (Yamuna Cith) बनती जा रही है। जब से जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ है, तब से अभी तक सैकड़ों निवेशकों ने हजारों करोड़ रुपए यमुना अथॉरिटी के क्षेत्र में निवेश किए हैं। अब निवेशकों को दिक्कत ना हो इसको लेकर यमुना प्राधिकरण ने एक खास पहल की है। यमुना अथॉरिटी में कोई भी प्रॉपर्टी 1 जून 2022 से ऑनलाइन खरीदी या बेची जा सकती है। यह फैसला भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लिया गया है। यमुना अथॉरिटी के इस फैसले से पारदर्शिता आएगी। निवेशक दलालों के चंगुल से बच जाएंगे। इससे आप देश विदेश में कहीं पर भी बैठकर कभी भी अपनी प्रॉपर्टी यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में खरीद या बेच सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन वेबसाइट तैयार हो गई है। जिसको 1 जून 2022 से शुरू किया जाएगा।

देश-विदेश में बैठे लोगों को मिलेगा फायदा
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं कि निवेशक अधिकतर दलालों के चक्कर में फंस जाते हैं। इसके अलावा लोगों को जेवर एयरपोर्ट के पास या यमुना सिटी में जमीन खरीदने के लिए काफी दूर से आना पड़ता है। काफी बार ऐसा भी हुआ है कि हमारे यहां काम करने वाले कर्मचारियों से विदेश में बैठे लोगों ने संपर्क किया और जमीन खरीदने की बात की है। ऐसे लोग काफी बार ठगी का शिकार भी हो जाते हैं।

कुछ इस तरह काम करेगा नया प्रोपर्टी पोर्टल
सीईओ ने बताया कि अब यहां पर जमीन खरीदने और बेचने वालों का डिजिटल वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके लिए एक वेबसाइट तैयार की गई है। इसको लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया गया है। बैंकों से बातचीत की जा रही है। अभी तक जमीन खरीदने या बेचने वालों को चालान वेरिफिकेशन करवाने के लिए 7 से 15 दिन लग जाते हैं। अब बैंकों से बातचीत की गई है। आधार कार्ड से निवेशकों को जोड़ा जाएगा। इसके बाद बैंक द्वारा निवेशक के चालान का होलोग्राम या बारकोड बनाया जाएगा। जिससे चालान की सत्यता की जटिलता समाप्त हो जाएगी।

सीईओ की बयान
डॉ.अरुणवीर सिंह ने कहा, "इसके बाद निवेशकों को जमीन खरीदने या बेचने के लिए असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। कोई भी व्यक्ति कहीं से भी बैठकर ऑनलाइन फायदा ले सकता है। यह वेबसाइट 1 जून 2022 से ऑनलाइन कर दी जाएगी।"

अन्य खबरें