बड़ी खबर : 7 दिन बाद ग्रेटर नोएडा आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी! तैयारियों में जुटे कई विभाग

Google Photo | PM Narendra Modi



Greater Noida News : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आगामी 11 सितंबर 2024 को ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) आ सकते हैं। उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इस सूचना के बाद काफी विभाग भी अलर्ट हो गए हैं। हालांकि, गौतमबुद्ध नगर सूचना विभाग की तरफ से पीएम मोदी के आगमन को लेकर कोई जानकारी पुष्टि है। लेकिन उसके बावजूद काफी विभाग और सरकारी दफ्तर पीएम मोदी के आगमन की तैयारी में जुड़ गए हैं। वह एक कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए ग्रेटर नोएडा आ सकते हैं।

एक्सपो मार्ट में हुई बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ग्रेटर नोएडा दौरे की संभावनाओं को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री के संभावित आगमन के मद्देनजर मंगलवार को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला प्रशासन, शासन और प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़ी कई एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे।

क्यों आएंगे ग्रेटर नोएडा
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 सितंबर 2024 को ग्रेटर नोएडा आ सकते हैं। उनका संभावित कार्यक्रम इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले 'इलेक्ट्रॉनिक इंडिया' और 'प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया' नामक कार्यक्रमों का उद्घाटन करना हो सकता है। यह कार्यक्रम 11 सितंबर से 13 सितंबर 2024 तक प्रस्तावित है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी से जुड़े कई उद्योगों और विशेषज्ञों की भागीदारी होगी।

अन्य खबरें