Greater Noida BREAKING : नरेंद्र मोदी इंडिया एक्सपोमार्ट पहुंचे, थोड़ी देर में आईडीएफ को संबोधित करेंगे

Tricity Today | File Photo



Narendra Modi in Greater Noida : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोमार्ट सेंटर पहुंच गए हैं। वह वायु सेना के हेलीकॉप्टर से एक्सपोमार्ट के हेलीपैड पर उतरे हैं। कुछ देर बाद ही प्रधानमंत्री 48 वर्षों बाद भारत में आयोजित हो रही इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन की ग्लोबल समिट को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ.महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, नोएडा के विधायक पंकज सिंह, शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा, पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह, मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह और जिलाधिकारी सुहास एलवाई मौजूद हैं।

थोड़ी देर में ग्लोबल समिट को सम्बोधित करेंगे पीएम
थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री आईडीएफ ग्लोबल समिट को संबोधित करेंगे। यह आयोजन भारत में 48 वर्ष बाद हो रहा है। इसमें दुनियाभर के 50 देशों से करीब 1500 प्रतिनिधि मंडल शामिल हो रहे हैं। आयोजन का उद्देश्य दुग्ध उत्पादन और दुग्ध उत्पादों से जुड़े खाद्य प्रसंस्करण पर नई विधाओं, तकनीकों, शोध पर विचार-विमर्श करना है। चार दिनों तक चलने वाली इस समिट में वैश्विक वैज्ञानिक, तकनीशियन और डेयरी फार्मिंग से ताल्लुक रखने वाली कंपनियां, संस्थान व सरकारी अधिकारी शामिल होंगे।

पीएम मोदी का 3 एमआई-17 हेलीकॉप्टर एक्सपोमार्ट सेंटर के हेलीपैड पर उतरा है। हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक उनका काफिला एक्सपोमार्ट सभागार तक पहुंचा है। पीएम कुछ ही देर में रिबन काटकर वर्ल्ड डेयरी समिट का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री का स्टेज पर स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा।अंतर्राष्ट्रीय डेयरी फेडरेशन के अध्यक्ष पी ब्रैजेल स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला कार्यक्रम की भूमिका रखेंगे। इसके बाद मोदी बटन दबाकर वर्ल्ड डेयरी समिट शुरू करेंगे। पीएम मोदी का स्पीच होगा। करीब एक घण्टे तक प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में रहेंगे। वह 11:30 बजे वापस दिल्ली के उड़ान भरेंगे।

अन्य खबरें