ग्रेटर नोएडा में पीएम : ग्रेटर नोएडा में एक घण्टा और 40 मिनट रहेंगे पीएम, वायु सेना के हेलीकॉप्टर से आएंगे

Google Image | PM Modi



New Delhi/Greater Noida : इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन की ग्लोबल सम्मिट को शुरू करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर की सुबह ग्रेटर नोएडा आएंगे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह 10:20 बजे ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोमार्ट सेंटर पहुंचेंगे। करीब 1 घंटा 40 मिनट वह इस कार्यक्रम में रहेंगे। इसके बाद दोपहर 12:00 बजे दिल्ली के लिए वापसी करेंगे। नरेंद्र मोदी वायु सेना के हेलीकॉप्टर से इंडिया एक्सपोमार्ट सेंटर के हेलीपैड पर पहुंचेंगे। आपको बता दें कि तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने शहर का दौरा किया है।

कार्यक्रम का शुभारंभ और सम्बोधन करेंगे मोदी
पीएम मोदी का ग्रेटर नोएडा दौरा 12 सितंबर को है। वह वर्ल्ड डेयरी समिट कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह आयोजन इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन कर रहा है। जिसमें दुनिया भर से दुग्ध उत्पादक और दुग्ध खाद्य प्रसंस्करण करने वाली कंपनियां, किसान, वैज्ञानिक और टेक्नीशियन भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए नरेंद्र मोदी 12 सितंबर की सुबह 10:20 बजे एक्सपो मार्ट स्तिथ हेलीपैड पर पहुचेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक वह 10:30 से 11:45 तक वर्ल्ड डेयरी समिट को संबोधित करेंगे। इसके बाद 12:00 बजे हेलीकॉप्टर से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह भी आएंगे
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा आ जाएंगे। वह 12 सितंबर की सुबह प्रधानमंत्री का इंडिया एक्सपोमार्ट सेंटर में स्वागत करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह सहकारिता मंत्री भी हैं। आपको बता दें कि भारत में 2 सबसे बड़ी उक्त दुग्ध उत्पादक कंपनियां अमूल और मदर डेयरी सहकारिता के जरिए संचालित होती हैं। अमित शाह को भी इंडियन डेयरी फेडरेशन और इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन ने आमंत्रित किया है।

अन्य खबरें