ग्रेटर नोएडा : पुलिस-प्रशासन और जिले के वकील आए आमने-सामने, प्राधिकरण के खिलाफ भारी रोष

Tricity Today | जिला कोर्ट | File Photo



Greater Noida : जिले के वकील आदित्य भाटी की जमीन पर प्राधिकरण की टीम ने जिला प्रशासन और पुलिस टीम के साथ मिलकर बुलडोजर चलाया। आदित्य भाटी की जमीन पर चारदीवारी तोड़कर उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। इसके विरोध में गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय में गुरुवार को हड़ताल रही। 

क्या है पूरा मामला
आदित्य भाटी ने बताया कि, "मेरे गांव मायचा में स्थित मेरी पैतृक जमीन खसरा संख्या 707 जिस पर न्यायालय सिविल जज सीनियर डिविजन द्वारा सम्पूर्ण खसरा नंबर 707 पर स्टे प्राप्त है। जिसकी आदेश को प्रति और आपत्ति संलगन है। जिस पर प्राधिकरण को आदेश की प्रति रिसीव है और प्राधिकरण की रिसीविंग भी है।"

सीनियर मैनेजर और मैनेजर प्रभात पर लगे गंभीर आरोप
आदित्य ने बताया, "उसके बावजूद जबरन वर्क सर्कल-7 के सीनियर मैनेजर और मैनेजर प्रभात आदेश को दरकिनार करते हुए विवादित जमीन पर गए और ग्रामीणों को भरमित करते हुए की कोई आदेश इस जमीन पर नहीं है। अपने 4 जेसीबी मशीन द्वारा वहा धवस्तीकरण का कार्यक्रम चला दिया। जिसकी सूचना मिले पर मैं मौके पर पहुंचा और स्टे की कॉपी और उनको रिसीव प्रति का जिक्र किया, लेकिन प्राधिकरण द्वारा विधिक पेपरों को दरकिनार करते हुए दादरी पुलिस बुलाकर बल प्रयोग करके मेरे और परिवारजनों के साथ बदतमीजी की गई और बल प्रयोग किया गया।

प्राधिकरण के अफसरों पर रिश्वत मांगने का आरोप
उनका कहना है कि यह लोग अब झूठा मुकदमा लिखवाने की फिराक में है। प्राधिकरण और न्यायालय के आदेश को दरकिनार करके ध्वस्त करने की धमकी दी गई है। जिस प्रकरण का हम विरोध करते है और प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ न्यायालय के आदेश को अवमानना और रिश्वत मांगने के लिए संबंधित अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही को मांग करते है।

अन्य खबरें