Greater Noida Breaking : कोल्ड स्टोरेज में प्रतिबंधित मांस की सूचना पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी पशु चिकित्सकों की टीम 

ट्राई सिटी | प्रतीकात्मक फोटो



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक कोल्ड स्टोरेज में प्रतिबंधित मांस मौजूद होने की सूचना पर कासना पुलिस ने कोल्ड स्टोर पर छापेमारी की है। मामले की सूचना पुलिस ने पशु चिकित्सक को भी दी और जांच के लिए मौके पर बुलाया। फिलहाल कोल्ड स्टोरेज पर जांच के लिए सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई। पुलिस और पशु चिकित्सकों की टीम ने मांस की गुणवत्ता और वैधता की जांच के लिए सैंपल एकत्रित किए हैं। मामले में जांच की जा रही है।

मौके पर लिए मांस के सेंपल
जानकारी के अनुसार, डायल-112 पर सूचना मिली कि ग्रेटर नोएडा स्थित कासना थाना क्षेत्र के एक कोल्ड स्टोरेज में प्रतिबंधित मांस मौजूद है। इस सूचना पर तुरंत कासना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोल्ड स्टोर पर छापा मारा। पुलिस ने मौके पर पशु चिकित्सकों की टीम को भी जांच के लिए बुलाया है। फिलहाल सैंपलिंग प्रक्रिया की जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस
यदि जांच में प्रतिबंधित मांस की पुष्टि होती है, तो संबंधित अधिकारियों के माध्यम से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कहा है कि इस तरह के मामलों में सख्त नियमों का पालन किया जाएगा। यह कदम नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

अन्य खबरें