क्रिकेटप्रेमियों के लिए खुशखबरी : ग्रेटर नोएडा में टेस्ट क्रिकेट की तैयारियां तेज, जल्द आएंगे न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान बोर्ड के सदस्य

Tricity Today | न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान की होगी भिड़ंत



Greater Noida News : नोएडा-एनसीआर में रहने वालों खासकर खेल-प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। उन्हें ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में दुनियाभर में मशहूर क्रिकेटरों को खेलते देखने का मौका मिलेगा। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच में 9 से 13 सितंबर तक टेस्ट मैच पर पहले मुहर लग चुकी है। अब तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी के तहत दोनों देशों के बोर्ड के सदस्य 18 से 20 अगस्त के यहां आएंगे। यह पहला मौका होगा जब न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ग्रेटर नोएडा आएंगे। किवी टीम पांच सितंबर को यहां पहुंच जाएगी।

दोनों देशों के बोर्ड तैयारियां परखेंगे
मैच की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दोनों देशों के बोर्ड के सदस्य 18 से 20 अगस्त के बीच आएंगे। वे स्टेडियम में तैयारियों को परखने के साथ कमियों को दूर करने के दिशा-निर्देश देंगे। सूत्रों के अनुसार बोर्ड के सदस्य ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और प्रशासन के अधिकारियों के साथ व्यवस्था और सुरक्षा बैठक भी करेंगे। दोनों टीम के सदस्य किस होटल में रुकेंगे। यह तय होना बाकी है। इसकी जांच के लिए भी बोर्ड के सदस्य जाएंगे। दोनों बोर्ड के करीब 10 सदस्य संयुक्त रूप से तैयारियों को अंतिम रूप देंगे। 

तीन दिन पहले आएगी टीम
न्यूजीलैंड टीम टेस्ट मैच से पहले तीन दिवसीय कंडीशनिंग कैंप के लिए पांच सितंबर को ग्रेटर नोएडा पहुंच जाएगी। अफगानिस्तान टीम एक सप्ताह के प्रशिक्षण और तैयारी शिविर के लिए 28 अगस्त को ग्रेटर नोएडा आ सकती है। बता दें कि अफगानिस्तान का यह 10वां टेस्ट मैच होगा। अफगानिस्तान ने इससे पहले आयरलैंड, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन टेस्ट मैच जीते हैं। ग्रेटर नोएडा अफगान क्रिकेट टीम का होम ग्राउंड है।

अन्य खबरें