Greater Noida : सेक्टर डेल्टा-2 से आरडब्ल्यूए चुनाव की तैयारी, 10 नवंबर को मिलेगा नया अध्यक्ष

Tricity Today | सेक्टर डेल्टा-2 से आरडब्ल्यूए चुनाव की तैयारी



Greater Noida News : सेक्टर डेल्टा-2 के चुनाव कार्यालय पर चुनाव कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निवर्तमान चुनाव कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए चुनाव तिथियों को अंतिम रूप दिया गया। चुनाव कमेटी ने निर्णय लिया कि विस्तारित वोटर लिस्ट में पहले से पंजीकृत सभी वोटरों को सम्मिलित किया जाएगा और जल्द ही इसकी अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। 

कैसे और कब होगा चुनाव
नामांकन प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2024 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सेक्टर के सामुदायिक केंद्र में संपन्न होगी। इसके पश्चात 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच कर योग्य प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। मतदान प्रक्रिया 10 नवंबर 2024 को होगी और उसी दिन चुनाव परिणामों की भी घोषणा की जाएगी।

निवासियों से अपील
चुनाव कमेटी के अध्यक्ष (एडवोकेट) उमेश भाटी ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। सभी निवासियों से अपील की गई है कि अपना कीमती वोट जरूर दें। केवल सेक्टर के नहीं बल्कि सभी लोकतांत्रिक चुनाव में निवासियों का हिस्सा लेना चाहिए। यह हमारा मौलिक अधिकार है।

अन्य खबरें