ग्रेटर नोएडा के दो होनहार बने दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर : गुर्जर विद्या सभा ने किया भव्य स्वागत

Tricity Today | गुर्जर विद्या सभा ने किया भव्य स्वागत



Greater Noida : दादरी में मिहिर भोज शिक्षण संस्थानों को संचालन करने वाली संस्था गुर्जर विद्या सभा की ओर से शनिवार को स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्राॅफेसर के रूप में चयनियत हुए गुर्जर युवाओं को सम्मानित किया गया। 

गुर्जर समाज के लिए गर्व की बात 
कार्यक्रम की अध्यक्षता गुर्जर विद्या सभा के अध्यक्ष बेदराम भाटी ने की और संचालन सभा के महासचिव एडवोकेट रामशरणनागर ने किया। गुर्जर विद्या सभा के महासचिव रामषरण नागर ने बताया कि डाॅ. देवेंद्र नागर का चयन पर्यावरण विज्ञान विषय में रामानुजन काॅलेज और डाॅ.अरूण भाटी का चयन काॅमर्स सब्जेक्ट में शहीद भगत सिंह काॅलेज में हुआ है। जो कि गुर्जर समाज के लिए गर्व की बात है। पूर्व मंत्री बेदराम भाटी ने कहा कि गुर्जर समाज अब शिक्षा को लेकर काफी जागरूक हुआ है। समाज के अनेक युवा विभिन्न सरकारी सेवाओं में चयनित हो रहे है जो कि समाज के लिए शुभ संकेत है। 

यह लोग हुए स्वागत में शामिल 
स्वागत कार्यक्रम में शिक्षक एवं वरिष्ट पत्रकार लज्जाराम भाटी, मास्टर भूपेद्र नागर, जयप्रकाष नागर, सूरजभान भाटी, रमेश नागर, चरणजीत नागर, कुलदीप भाटी, राजेश मैनेजर, बलवीर आर्य, डाॅ उदयवीर, मास्टर मामराज नागर, सुदेश भाटी, उदयपाल तौगड, रोहित, मत्ते गुर्जर, सुमित बैसोया, मनोज नागर समेत सैकड़ों की संख्या में गुर्जर समाज के लोग शामिल हुए।

अन्य खबरें