Greater Noida News : अंतरराष्ट्रीय पहलवान और सीआईएसएफ जवान राजेश भाटी ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय पुलिस खेलों में स्वर्ण पदक जीता है। राजेश भाटी ग्रेटर नोएडा के जमालपुर गांव के रहने वाले हैं। प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 13 सितंबर तक लखनऊ में किया गया था।
सीआईएसएफ का किया प्रतिनिधित्व
कोच रंजीत पहलवान ने बताया कि राजेश भाटी ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय पुलिस खेलों में सीआईएसएफ का प्रतिनिधित्व किया था। राजेश भाटी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में सीआरपीएफ के लवप्रीत को 8-3 से हराया और क्वार्टर फाइनल में यूपी पुलिस के अंकित को 11-5 से हराया। सेमीफाइनल में उन्होंने महाराष्ट्र के पहलवान सुमित को 6-5 से हराया और फाइनल में आईटीबीपी के आकाश को 10-3 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
विश्व पुलिस खेलों में भी जीता था स्वर्ण पदक
रंजीत पहलवान ने बताया कि राजेश ने इससे पहले अमेरिका में आयोजित विश्व पुलिस खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। वह कई बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं। इस मौके पर चतर सिंह, रवि गुर्ज गुर, सत्तन यादव, योगी भाटी, वनीश प्रधान, परीक्षित नागर, जयवीर नागर, यशवीर भाटी, अमित भाटी, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, रवींद्र भाटी, ब्रिजेश भाटी, चमन कसाना आदि मौजूद रहे।