BIG BREAKING : रजिस्ट्री की मांग को लेकर सड़क पर उतरे निवासी, 'सुपरटेक मुर्दाबाद' के नारों से गूंजी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सड़कें, VIDEO

Tricity Today | रजिस्ट्री की मांग को लेकर सड़क पर उतरे निवासी



ग्रेटर नोएडा वेस्ट : सुपरटेक इको विलेज के हजारों निवासी फ्लैट रजिस्ट्री की मांग को कई सालों से ठोकरें खा रहे है। अब सुपरटेक विलेज के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को सैकड़ों निवासी फ्लैट रजिस्ट्री की मांग को लेकर सड़क पर आ गए। बिसरख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरीके से लोगों को शांत करवाया है।

सुपरटेक चोर और मुर्दाबाद के नारे लगाए
शनिवार को इको विलेज-1 के सैकड़ों निवासी अपने फ्लैट रजिस्ट्री की मांग को लेकर हनुमान गोल चक्कर के पास एकत्रित हो गए। जहां पर गुस्साए घर खरीदारों ने सुपरटेक चोर और मुर्दाबाद के नारे लगाए, जिसके कारण यातायात भी प्रभावित हुआ। सूचना मिलने पर बिसरख थाना प्रभारी अनीता चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची।  सुपरटेक बिल्डर कई सौ करोड़ रूपए बकाया
विजय बघेल का कहना है कि सुपरटेक रजिस्ट्री के लिए तैयार नहीं है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से गुहार लगाते लगाते हम थक गए। प्राधिकरण पर भरोसा करके हम बिल्डर और अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुए लेकिन लेकिन बिल्डर ने साफतौर पर प्राधिकरण का पैसा देने से इनकार कर दिया। सुपरटेक बिल्डर पर प्राधिकरण का कई सौ करोड़ रूपए बकाया है। 

प्राधिकरण बिल्डर के सामने लाचार
संजय शर्मा का कहना है कि प्राधिकरण बिल्डर पर कार्रवाई से बच रही है। जिसके कारण प्राधिकरण बिल्डर के सामने लाचार दिख रही है। ऐसे में परेशान घर खरीदार क्या करें, इसलिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है। जिससे हमारी आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंचे। 

ट्विटर पर चला अभियान
मिहिर गौतम का कहना है सुपरटेक की इको विलेज-1, 2 और 3 के तमाम रेजीडेंट्स पिछले एक महीने से ट्विटर पर अभियान चला रहे हैं। सुपरटेक इको विलेज के हजारों निवासी फ्लैट रजिस्ट्री की मांग को कई सालों से दर-दर की ठोकरें खा रहे है। सरकार और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से अपील कर रहे हैं कि किसी तरह रजिस्ट्री शुरु करवा दीजिए। लेकिन अभी तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। 

यह निवासी हुए शामिल 
आज के विरोध प्रदर्शन में विजय चैहान, दिलीप, शैलेंद्र, मनोज, सुमित, आलोक, विक्रम राणा, अतुल, रौशन और एपीएस समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहें।

अन्य खबरें