ग्रेटर नोएडा : समाजवादी पार्टी ने प्राधिकरण दफ्तर पर किया प्रदर्शन, कहा- सेक्टरों की तर्ज पर हो गांवों का विकास

Tricity Today | Samajwadi Party



Greater Noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा गांवों के विकास की अनदेखी किए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी ने प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन किया। पार्टी की मांग है कि ग्राम पंचायतों की बहाली की जाए और गांवों के साथ होने वाला भेदभाव समाप्त किया जाए। प्रदर्शन के बाद एक चार सूत्रीय मांग पत्र प्राधिकरण को दिया गया।

सेक्टरों की तर्ज पर हो गांवों का विकास
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने बताया कि प्राधिकरण की अनदेखी के चलते क्षेत्र के गांवों की दुर्गति हो गई है।गांवों की पंचायतें यह कहकर खत्म की गई थीं कि सेक्टरों की तर्ज पर गांवों का विकास किया जाएगा। जबकि यह दावा खोखला सिद्ध हुआ है। गांवों में एक भी सुविधा सेक्टर जैसी नहीं है। 

ये लोग मौजूद रहे
निवर्तमान जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि यदि समस्याएं हल नहीं हुई तो एक महीने बाद प्राधिकरण पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन गजराज नागर, पीताम्बर शर्मा, डॉ.महेंद्र नागर, सुधीर भाटी, बचन भाटी, चमन नागर, सुरेन्द्र नागर, अनिल नागर, हैप्पी पंडित, सुधीर वत्स, जगबीर नम्बरदार, राजू नम्बरदार, विपिन नागर, दीपक नागर, अक्षय भाटी, सुनील भाटी, देवेंद्र अवाना, मिंटी खारी, प्रशांत भाटी, अवनीश भाटी, रोहित बैसोया, बबलू सेन और प्रमोद भाटी आदि सपा नेता मौजूद रहे।

अन्य खबरें