Dadri Counting 2022 : समाजवादी पार्टी ने ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में की प्रेसवार्ता, जताई मतगणना में गड़बड़ी की आशंका

Tricity Today | प्रेस कॉन्फ्रेंस



Greater Noida : समाजवादी पार्टी ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की है। इस दौरान सपा नेताओं ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी भाजपा द्वारा ईवीएम व मतपत्रों से छेड़छाड़ और मतगणना में गड़बड़ी की आशंका है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान भी भाजपा द्वारा बेईमानी कर जनादेश की हत्या करने का काम किया गया था। भाजपा के मंसूबों को कामयाब न होने देने के लिए समाजवादी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर उपस्थित रहेंगे। 

भाजपा पर लगे गंभीर आरोप
सपा प्रभारी फकीर चंद नागर ने कहा कि सुल्तानपुर, सोनभद्र, बरेली और बनारस में ईवीएम से संबंधित जो घटना घटित हुई है। वह मतगणना के दिन बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रही है। ईवीएम खुलेआम जा रही हैं, मतपत्र कूड़ेदान में मिल रहे हैं। भाजपा मतगणना प्रभावित के लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं भाजपा को वोट की चोरी कर लोकतंत्र की हत्या नहीं करने देंगे। 

सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे : राजकुमार भाटी
दादरी विधानसभा प्रत्याशी और समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि मतगणना केंद्रों पर सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। ईवीएम कि जिस तरीके से धांधली की जा रही है, उस पर हमारे एजेंट हर गतिविधि और काउंटिंग पर नजर रखेंगे। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से निष्पक्ष और इमानदारी से काम कर के लोकतंत्र की रक्षा करने की अपील करता हूं।

निगरानी और शांति बनाए रखें सपा कार्यकर्त्ता : जगबीर नंबरदार
जिला उपाध्यक्ष जगबीर नंबरदार ने बताया कि सत्ताधारी पार्टी जीत हासिल करने के लिए कोई भी षड्यंत्र रच सकती है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी को पता है कि वह इस बार हार का सामना करने वाले हैं। इसलिए जनपद में सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील है कि वह सतर्क रहें। लगातार जनपद में निगरानी बनाए रखें और शांति बनाए रखें।

यह कार्यकर्ता रहे उपस्थित
प्रेस वार्ता में सुनील भाटी, जगबीर नंबरदार, सुधीर तोमर, जिला प्रवक्ता रोहित सिंह बैसोया, सुनीता यादव, विपिन नागर , अवनीश भाटी, विकास तौंगड़, महेश भाटी, अनूप तिवारी, दीपक शर्मा, कुलदीप भाटी, सुमित नागर, गर्वित तलवार, दक्ष चौधरी और प्रदीप भाटी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 

अन्य खबरें